ranchi news : ई-स्पोर्ट्स लीग 2.0 के फीफा में सत्यजीत और फ्री-फायर में आकाश विजेता

एनओपी स्थित लेवल-सेवन साइबरपीस कैफे में रविवार को झारखंड ई-स्पोर्ट्स लीग 2.0 का आयोजन हुआ.

By Prabhat Khabar News Desk | November 18, 2024 12:38 AM
an image

साइबरपीस कैफे में आयोजित प्रतियोगिता में 40 से अधिक प्रतिभागियों ने लिया हिस्सा रांची. एनओपी स्थित लेवल-सेवन साइबरपीस कैफे में रविवार को झारखंड ई-स्पोर्ट्स लीग 2.0 का आयोजन हुआ. इसमें रांची समेत आस-पास के जिलों से 40 से अधिक प्रतिभागी शामिल हुए. प्रतियोगिता की शुरुआत एसडीओ उत्कर्ष कुमार ने की. उन्होंने कहा कि बदलते समय में ई-स्पोर्ट्स आधुनिक खेल के रूप में उभरा है. इसमें संभावनाएं हैं. ई-स्पोर्ट्स को ओलिंपिक, कॉमनवेल्थ गेम्स और एशियन गेम्स में शामिल किया गया है. मोबाइल और कंप्यूटर गेम के शौकीन अनुशासित रूप से इस खेल स्पर्धा को चुनें, तो राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय पहचान बना सकेंगे. इस दौरान प्रतिभागियों के बीच फीफा, फ्री फायर एरिना और वीआर एक्सपीरियंस जोन गेम्स आयोजित किये गये. फीफा में सत्यजीत कच्छप, अभिजीत और शुभम केशरी विजेता बने. फ्री फायर एरिना में आकाश गुप्ता, अरजीत सिंह और पीयूष चौबे क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय चुने गये. फ्री फायर एरिना गेम के प्रतिभागी संत जेवियर स्कूल डोरंडा के आरिव मोदी को सबसे युवा खिलाड़ी का विशेष सम्मान मिला. आयोजन को साइबरपीस की निदेशक शिवांगी राय, अमित मोदी, अमन प्रीत सिंह, जय कुमार आदि सहयोग रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version