E Vidya Vahini Latest News : झारखंड के इस जिले में स्कूली छात्रों के आंकड़े अपडेट नहीं करना पड़ा भारी, वेतन पर लगी रोक

E Vidya Vahini Latest News, Jharkhand News, रांची न्यूज : रांची जिला शिक्षा पदाधिकारी ने शैक्षणिक सत्र 2020-21 तक शत प्रतिशत छात्रों के आंकड़ों को 31 अगस्त 2020 तक अपडेट करने का निर्देश दिया था. इसमें लापरवाही बरतने वाले स्कूलों के प्रधानाध्यापक, प्रभारी प्रधानाध्यापक और संबंधित प्रखंड कार्यालय में कार्यरत बीइइओ, बीपीओ, लेखापाल व डाटा इंट्री ऑपरेटर का वेतन/मानदेय जनवरी माह से स्थगित करने का आदेश दिया है. इन्होंने कहा है कि कार्य पूरा होने पर ही वेतन भुगतान किया जायेगा.

By Prabhat Khabar News Desk | February 2, 2021 8:35 AM

E Vidya Vahini Latest News, Jharkhand News, रांची न्यूज : रांची जिला शिक्षा पदाधिकारी ने शैक्षणिक सत्र 2020-21 तक शत प्रतिशत छात्रों के आंकड़ों को 31 अगस्त 2020 तक अपडेट करने का निर्देश दिया था. इसमें लापरवाही बरतने वाले स्कूलों के प्रधानाध्यापक, प्रभारी प्रधानाध्यापक और संबंधित प्रखंड कार्यालय में कार्यरत बीइइओ, बीपीओ, लेखापाल व डाटा इंट्री ऑपरेटर का वेतन/मानदेय जनवरी माह से स्थगित करने का आदेश दिया है. इन्होंने कहा है कि कार्य पूरा होने पर ही वेतन भुगतान किया जायेगा.

ई विद्या वाहिनी का एसडीएमआइएस (स्कूल डाटा मैनेजमेंट इंफॉर्मेशन सिस्टम) में शैक्षणिक सत्र 2020-21 तक शत प्रतिशत छात्रों के आंकड़ों को 31 अगस्त 2020 तक अपडेट करने का निर्देश दिया गया था. डाटा अपटेड नहीं करनेवाले विद्यालयों के प्रधानाध्यापक, प्रभारी प्रधानाध्यापक और संबंधित प्रखंड कार्यालय में कार्यरत बीइइओ, बीपीओ, लेखापाल व डाटा इंट्री ऑपरेटर का वेतन/मानदेय जनवरी माह से स्थगित कर दिया गया. झारखंड के इस जिले में स्कूली छात्रों के आंकड़े अपडेट नहीं करने से जुड़ी हर Latest News in Hindi से अपडेट रहने के लिए बने रहें हमारे साथ.

Also Read: Naukri In Jharkhand : झारखंड के रांची और पलामू में नौकरी के मौके, रोजगार कैंप में शामिल होने के लिए ये है जरूरी

जिला शिक्षा पदाधिकारी ने यह निर्देश दिया है. उन्होंने इस बाबत बीइइओ को पत्र लिख कर कार्य पूरा करने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि उक्त कार्य पूरा होने पर वेतन का भुगतान किया जायेगा. राज्य स्तर पर समीक्षा के दौरान पाया गया था कि प्रखंड के कई विद्यालयों में एसडीएमआइएस में छात्रों के आंकड़ों को अपडेट नहीं किया गया है. रांची जिले के 3593 में से सिर्फ 1139 विद्यालयों ने ही बच्चों का आंकड़ा अपडेट किया है.

Also Read: IRCTC/Indian Railways News : सर्वाधिक राजस्व देने के बावजूद झारखंड में रेल सुविधाओं की क्या है स्थिति, पढ़िए क्या हैं मांगें

Posted By : Guru Swarup Mishra

Next Article

Exit mobile version