17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोरोना के खौफ के बीच देर रात रांची में भूकंप की सूचना से लोग दहशत में

earthquake fear in ranchi district of jharkhand amid coronavirus pandemic रांची : दुनिया भर में कोरोना वायरस के खतरे के बीच झारखंड में भूकंप की खबर ने दहशत फैला दी. गुरुवार देर रात अचानक खबर फैली कि भूकंप आ गया है. इतना सुनते ही लोग अपने घरों से बाहर निकल गये. राजधानी रांची से लेकर आसपास के ग्रामीण इलाकों से ऐसी ही खबरें सुनने को मिलीं.

रांची : दुनिया भर में कोरोना वायरस के खतरे के बीच झारखंड में भूकंप की खबर ने दहशत फैला दी. गुरुवार देर रात अचानक खबर फैली कि भूकंप आ गया है. इतना सुनते ही लोग अपने घरों से बाहर निकल गये. राजधानी रांची से लेकर आसपास के ग्रामीण इलाकों से ऐसी ही खबरें सुनने को मिलीं.

गुरुवार की रात करीब 10:30 बजे भूकंप की सूचना आयी. जिसे यह खबर मिली, वह अपने घर से पूरे परिवार के साथ बाहर निकल आया. फिर टेलीफोन पर इसकी पुष्टि करने में जुट गये. लोगों ने समाचार पत्रों, टीवी चैनलों और न्यूज वेब पोर्टल के दफ्तरों में फोन किये. खबर की सच्चाई जाननी चाही.

फोन करने वाले ऐसे कुछ लोगों से जब पूछा गया कि क्या उन्होंने भूकंप महसूस किया है. इसके जवाब में उन्होंने कहा कि उन्हें एहसास नहीं हुआ है कि लेकिन पूरे मुहल्ले में चर्चा है कि रांची में भूकंप आया है. इसलिए वह इसकी पुष्टि करना चाहते हैं, क्योंकि लोगों के मन में काफी डर घर कर गया है.

राजधानी रांची के अलावा इटकी में भी रात करीब 10:30 बजे ऐसा ही माहौल था. तरगड़ी बस्ती के रहमतनगर में भूकंप की सूचना से लोग घबरा गये. घरों से निकल गये. रहमतनगर के मोहम्मद हसन ने कहा कि उन्हें भूकंप का एहसास नहीं हुआ है, लेकिन कई जगहों से फोन पर उन्हें बताया गया है कि भूकंप आया है.

हालांकि, सरकारी तंत्र और संबंधित विभागों से इस बात की पुष्टि नहीं हुई कि गुरुवार की रात झारखंड में किसी जगह भूकंप आया या भूकंप के झटके महसूस किये गये. बाद में इसे अफवाह माना गया और लोग अपने-अपने घरों को लौट गये.

हालांकि, शुक्रवार को इंडोनेशिया के पूर्वी पापुआ प्रांत में 5.9 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किये गये. सुबह 4:36 बजे जकार्ता में भूकंप आया. इसका केंद्र केंद्र उत्तर-पश्चिम जयपुरा जिले को बताया गया. इस भूकंप की वजह से किसी प्रकार के सुनामी की चेतावनी जारी नहीं की गयी.

ज्ञात हो कि इंडोनेशिया प्रशांत महासागर के रिंग ऑफ फायर पर अपनी स्थिति के कारण लगातार भूकंप महसूस करता है. इतना ही नहीं, यहां आये दिन ज्वालामुखी विस्फोट भी होते रहते हैं, क्योंकि यहां टेक्टोनिक प्लेटें टकराती हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें