बाजपुर पावर सब स्टेशन से शीघ्र ही मिलेगी धरतीपुत्रों को बिजली

राजधानी के बाहरी इलाके में बनकर तैयार 11-33 केवी बाजपुर पावर सब स्टेशन (पीएसएस) से किसानों को जल्द बिजली मिलने लगेगी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 5, 2020 4:41 AM

रांची : राजधानी के बाहरी इलाके में बनकर तैयार 11-33 केवी बाजपुर पावर सब स्टेशन (पीएसएस) से किसानों को जल्द बिजली मिलने लगेगी. झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड के अनुसार, सोमवार तक इससे आपूर्ति शुरू कर दी जायेगी. बाजपुर-लमकाना दो एग्रीकल्चर फीडर से सिर्फ किसानों को बिजली दी जायेगी. इस पीएसएस को रातू 33 केवी उच्च क्षमता लाइन से जोड़ा गया है.

इसके चालू होने से न केवल राजधानी पर से लोड घटेगा, बल्कि इससे बाहरी इलाकों की आपूर्ति में व्यापक सुधार होगा. दिसंबर 2019 तक जिले के सभी खेतों को एग्रीकल्चर फीडर से जोड़ने का लक्ष्य तय किया गया था, हालांकि पिछले अक्तूबर में सुतयांबे (पिठौरिया) सब स्टेशन में चार फीडर के शुभारंभ के बाद आधिकारिक रूप से अभी तक एक भी फीडर शुरू नहीं हो सका है.

कृषि कार्य के लिए अलग फीडर

रांची के करीब 13 प्रखंडों में कृषि कार्यों के लिए अलग से फीडर चिह्नित किया गया है. जिले के सुदूर और पिछड़े इलाकों के लगभग दो लाख से अधिक किसानों को लाभान्वित करने का लक्ष्य है. कैंप लगाकर किसानों को फ्री में पहले ही कनेक्शन दिया जा चुका है. इसके लिए बाजपुर पीएसएस में 25 केवीए का 125 ट्रांसफॉर्मर लगाया गया है. प्रथम चरण में बाजपुर, बिजुलिया, सिगरा, चापाटोली, गुरू, जामुनटोली, अगड़ू सहित 15 गांवों को इससे सीधे बिजली मिलेगी

posted by : sameer oraon

Next Article

Exit mobile version