पूर्व मध्य रेलवे में नॉन इंटरलॉकिंग कार्य, कई ट्रेनें प्रभावित, पूर्णिया कोर्ट व आनंदविहार ट्रेन आज रद्द
रैक की अनुपलब्धता के कारण ट्रेन संख्या 18625 पूर्णिया कोर्ट-हटिया एक्सप्रेस ट्रेन 12 अप्रैल को रद्द रहेगी. ट्रेन संख्या 12874 आनंदविहार-हटिया एक्सप्रेस ट्रेन 12 अप्रैल को रद्द रहेगी. पूर्व मध्य रेलवे में नॉन इंटरलॉकिंग कार्य किया जायेगा. इसके कारण कई ट्रेनें प्रभावित रहेंगी.
रांची: पूर्व मध्य रेलवे में नॉन इंटरलॉकिंग कार्य किया जायेगा. इसके कारण कई ट्रेनें प्रभावित रहेंगी. ट्रेन संख्या 18613 रांची-चोपन एक्सप्रेस ट्रेन 13 अप्रैल को गढ़वा रोड स्टेशन तक ही जायेगी. ट्रेन संख्या 18614 चोपन-रांची एक्सप्रेस ट्रेन 14 अप्रैल को गढ़वा रोड स्टेशन से रांची के लिए रवाना होगी. ट्रेन संख्या 18631 रांची-चोपन एक्सप्रेस ट्रेन 12 व 14 अप्रैल को गढ़वा रोड स्टेशन तक ही जायेगी. ट्रेन संख्या 18632 चोपन-रांची एक्सप्रेस ट्रेन 13 व 15 अप्रैल को गढ़वा रोड स्टेशन से रांची के लिए रवाना होगी. ट्रेन संख्या 18102 जम्मूतवी-टाटानगर एक्सप्रेस ट्रेन 12 अप्रैल को अपने निर्धारित मार्ग चुनार, चोपन, गढ़वा रोड के स्थान पर परिवर्तित मार्ग चुनार, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, डेहरी ऑन सोन, गढ़वा रोड होकर चलेगी.
ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से चलेंगी
ट्रेन संख्या 18309 संबलपुर-जम्मूतवी एक्सप्रेस ट्रेन 13 अप्रैल को अपने निर्धारित मार्ग गढ़वा रोड, चोपन, चुनार के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गढ़वा रोड, डेहरी ऑन सोन, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, चुनार होकर चलेगी.
ट्रेन संख्या 12873 हटिया-आनंदविहर एक्सप्रेस ट्रेन 13 अप्रैल को अपने निर्धारित मार्ग गढ़वा रोड, चोपन, चुनार के स्थान पर परिवर्तित मार्ग डेहरी ऑन सोन, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, चुनार होकर चलेगी.
ट्रेन संख्या 18102 जम्मूतवी-टाटानगर एक्सप्रेस ट्रेन 12 अप्रैल को अपने निर्धारित मार्ग चुनार, चोपन, गढ़वा रोड के स्थान पर परिवर्तित मार्ग चुनार, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, डेहरी ऑन सोन, गढ़वा रोड होकर चलेगी.
पूर्णिया कोर्ट व आनंदविहार ट्रेन आज रद्द रहेगी
रैक की अनुपलब्धता के कारण ट्रेन संख्या 18625 पूर्णिया कोर्ट-हटिया एक्सप्रेस ट्रेन 12 अप्रैल को रद्द रहेगी. ट्रेन संख्या 12874 आनंदविहार-हटिया एक्सप्रेस ट्रेन 12 अप्रैल को रद्द रहेगी.