Cycling : ईस्ट जोन वीमेन साइकिलिंग लीग शुरू
प्रतियोगिता में झारखंड, बिहार, बंगाल, ओडिशा, अरुणाचल प्रदेश और असम की महिला खिलाड़ी भाग ले रही है.
खेल संवाददाता, रांची
खेलगांव के वेलोड्राम स्टेडियम में शनिवार को दो दिवसीय खेलो इंडिया साइकिलिंग वीमेंस ट्रैक ईस्ट जोन प्रतियोगिता का उदघाटन मुख्य अतिथि रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि झारखंड के लिए आज का दिन बहुत गौरव का है. विभिन्न राज्यों की महिला खिलाड़ी आज हमारे झारखंड की बिरसा मुंडा की धरती पर जुटी है. हमारे खिलाड़ियों ने पदक जीते. इससे यह भी पता लगता है कि देश में वर्तमान खेल मंत्री मनसुख भी खेलों, तथा खिलाड़ियों के लिए तत्पर है. प्रतियोगिता में झारखंड, बिहार, बंगाल, ओडिशा, अरुणाचल प्रदेश और असम की महिला खिलाड़ी भाग ले रही है. मौके पर झारखंड साइकिलिंग संघ के महासचिव शैलेंद्र पाठक, झारखंड ओलिंपिक संघ के कोषाध्यक्ष शिवेंद्र दुबे, इंडियन बैंक के निदेशक बालमुकुंद सहाय, खेलो इंडिया के कारण सदवानी, साइ के सुरेंद्र प्रसाद, रणवीर सिंह, कोच रामकुमार भट्ट सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है