16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ranchi News: मोरहाबादी में बन रहा ईस्ट जोन का पहला स्केटिंग रिंक, एक ही जगह तीन इवेंट के खिलाड़ी करेंगे अभ्यास

मोरहाबादी में जिस जगह पर कभी खटाल हुआ करता था, अब वहां की तस्वीर बदलनेवाली है. मोरहाबादी के मंदिर मैदान के बगल में ईस्ट जोन का पहला 200 मीटर का स्केटिंग रिंक 3.34 करोड़ की लागत से तैयार हो रहा है. यहां एक साथ 200 खिलाड़ी स्केटिंग का अभ्यास कर सकेंगे.

मोरहाबादी में जिस जगह पर कभी खटाल हुआ करता था, अब वहां की तस्वीर बदलनेवाली है. मोरहाबादी के मंदिर मैदान के बगल में ईस्ट जोन का पहला 200 मीटर का स्केटिंग रिंक 3.34 करोड़ की लागत से तैयार हो रहा है. यहां एक साथ 200 खिलाड़ी स्केटिंग का अभ्यास कर सकेंगे.

स्केटिंग के खिलाड़ियों को रांची में कहीं भी रिंक नहीं होने से अभ्यास में परेशानी होती थी, लेकिन इसके बनने के बाद रांची के खिलाड़ियों को अभ्यास की बेहतर जगह मिलेगी. इसके तैयार होने में एक साल का समय लगेगा.

एक साथ 200 खिलाड़ी करेंगे अभ्यास, एक साल में बनकर होगा तैयार

एक ही जगह तीन इवेंट के खिलाड़ी करेंगे अभ्यास: इस स्केटिंग रिंक में एक साथ तीन इवेंट के खिलाड़ियों को अभ्यास करने का मौका मिलेगा. जिसमें स्पीड स्केटिंग, आर्टिस्टिक स्केटिंग और रोलर हॉकी शामिल हैं. सभी इवेंट्स के लिए अलग-अलग लेन भी बनाया गया है. खिलाड़ियों के लिए पवेलियन और चेंजिंग रूम की भी व्यवस्था रहेगी. स्केटिंग के कोच सुमित ने बताया कि यह अपनी तरह का सबसे अलग स्केटिंग रिंक होगा, जो ईस्ट जोन में कहीं नहीं है.

हो सकेगी राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता: इस अंतरराष्ट्रीय स्तर के स्केटिंग रिंक के तैयार हो जाने के बाद रांची में राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता के आयोजन का रास्ता साफ हो जायेगा. सुमित कुमार ने बताया कि स्केटिंग रिंक नहीं होने से अभी तक रांची में राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता का आयोजन नहीं हो पाया है. वहीं इस रिंक के बन जाने से यहां के सैकड़ों खिलाड़ियों को अभ्यास करने का मौका मिल सकेगा.

Posted by: Pritish Sahay

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें