CHESS : कलकत्ता, जादवपुर और एलएन मिथिला विश्वविद्यालय शीर्ष पर

एलएन मिथिला विश्वविद्यालय और कीट का मुकाबला ड्रॉ रहा

By Prabhat Khabar News Desk | February 6, 2025 12:15 AM

रांची. सरला बिरला विश्वविद्यालय की मेजबानी में चल रही ईस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी चेस चैंपियनशिप के दूसरे दिन तीन राउंड के बाद कलकत्ता, जादवपुर और एलएन मिथिला विश्वविद्यालय की टीमें आगे चल रही हैं. बुधवार को हुए मुकाबलों में कलकत्ता विश्वविद्यालय ने पटना विश्वविद्यालय को, जादवपुर विश्वविद्यालय ने एसओए को और बीएचयू ने उत्कल विश्वविद्यालय को हराया. वहीं, एलएन मिथिला विश्वविद्यालय और कीट का मुकाबला ड्रॉ रहा. इस दौरान एआइयू के ऑब्जर्वर डॉ एनआर राजकुमार, चीफ आर्बिटर असित वरन चौधरी, डॉ नीलिमा पाठक, एस डांडीन, प्रवीण कुमार, आयोजन समिति के सचिव सुभाष शाहदेव व सह संयोजक राहुल रंजन भी उपस्थित रहे. खिलाड़ियों को विवि के प्रतिकुलाधिपति बिजय कुमार दलान, महानिदेशक प्रो गोपाल पाठक, कुलपति प्रो सी जगनाथन व सांसद डॉ प्रदीप कुमार वर्मा ने शुभकामनाएं दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version