Loading election data...

ईस्टर्न टाइगर्स की टीम बनी चैंपियन

50 प्लस टी-20 क्रिकेट प्रीमियर लीग

By Prabhat Khabar News Desk | April 29, 2024 12:42 AM

रांची. कीनन स्टेडियम में चल रहे 50 प्लस टी-20 क्रिकेट प्रीमियर लीग में रविवार को ईस्टर्न टाइगर्स और ईस्टर्न लेपर्ड्स के बीच फाइनल मुकाबला खेला गया. जिसमें ईस्टर्न टाइगर्स ने लेपर्ड्स को 72 रनों से हरा कर विजेता बना. पहले बल्लेबाजी करते हुए टाइगर्स की टीम ने 20 ओवर में आठ विकेट पर 177 रन बनाये. इसमें भास्कर रॉय ने 45 व देवाशीष चंद्रा ने 37 रन बनाये. सुभाग्य ने तीन व वासुदेवन ने दो विकेट लिए. जवाब में लेपर्ड्स की टीम 16 ओवर में 105 पर ऑलआउट हो गयी. इसमें संजय सिंह ने 20 व पाला ने 23 रन बनाये. रमेश पांडेय ने तीन और भास्कर ने दो विकेट लिए. इसमें लेपर्ड्स के अजय गौतम मैन ऑफ द टूर्नामेंट, टाइगर्स के भास्कर रॉय बेस्ट बैटर, लेपर्ड्स के वासुदेवन बेस्ट बॉलर, टाइगर्स के निक्सॉन कुमार बेस्ट विकेटकीपर, ईस्टर्न पैंथर्स के गुरमीत सिंह को हाइएस्ट सिक्सेज का, टाइगर्स के सुभाष सिंह को हाइएस्ट कैच का और लेपर्ड्स के मुकेश कुमार को हैट्रिक का अवार्ड दिया गया. अविनाश कुमार की ओर से पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें विजेता टीम को पुरस्कृत किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version