Jharkhand assembly election news : चुनाव आयोग की टीम झारखंड पहुंची आज पतरातू के रिसॉर्ट में होगी बैठक

भारत निर्वाचन आयोग की छह सदस्यीय टीम बुधवार को रांची पहुंची. 11 जुलाई को चुनाव आयोग की टीम पतरातू रिसॉर्ट में राज्य के सभी जिला निर्वाचन पदाधिकारियों के साथ बैठक करेगी.

By Prabhat Khabar News Desk | July 11, 2024 12:53 AM

मुख्य संवाददाता (रांची). भारत निर्वाचन आयोग की छह सदस्यीय टीम बुधवार को रांची पहुंची. टीम में वरीय उप निर्वाचन आयुक्त धर्मेंद्र शर्मा, नितेश व्यास, प्रधान सचिव अरविंद आनंद और अन्य पदाधिकारी शामिल हैं. एयरपोर्ट पर उनका स्वागत राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रविकुमार, आइजी एवी होमकर, अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी नेहा अरोड़ा, उपायुक्त रांची राहुल कुमार सिन्हा ने किया. 11 जुलाई को चुनाव आयोग की टीम पतरातू रिसॉर्ट में राज्य के सभी जिला निर्वाचन पदाधिकारियों के साथ बैठक करेगी.

आयोग की टीम ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी व पुलिस अधिकारियों के साथ की बैठक

रांची आने के बाद आयोग की टीम के साथ मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी व पुलिस अधिकारियों की बैठक हुई. आयोग के पदाधिकारियों ने झारखंड में चल रहे मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम की समीक्षा की. के रवि कुमार ने उन्हें वस्तुस्थिति से अवगत कराया. वहीं राज्य पुलिस नोडल पदाधिकारी के रूप में मौजूद एवी होमकर ने विधि-व्यवस्था की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि किस तरह लोकसभा चुनाव के दौरान राज्य में विधि व्यवस्था के इंतजाम किये गये थे.

दो चरणों में हो सकते हैं चुनाव

झारखंड में विधानसभा चुनाव दो चरणों में कराये जा सकते हैं. पहले चरण का चुनाव सितंबर के आखिरी हफ्ते में, जबकि दूसरे चरण का चुनाव अक्तूबर के पहले हफ्ते में कराया जा सकता है. यानी दुर्गापूजा के पहले झारखंड में विधानसभा चुनाव कराये जा सकते हैं. इस बार आयोग राज्यों में होनेवाले विधानसभा चुनावों को कम से कम चरणों में संपन्न कराने की तैयारी कर रहा है. इसी के तहत झारखंड में मतदाता सूची के प्रारूप के प्रकाशन की तिथि 25 जुलाई निर्धारित की गयी है. वहीं, मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन की तिथि 19 अगस्त तय कर दी गयी है.

सुबह आठ से शाम छह बजे तक होगी बैठक

भारत निर्वाचन आयोग की छह सदस्यीय टीम बुधवार देर शाम को पतरातू लेक रिसॉर्ट पहुंची. टीम रिसॉर्ट के पर्यटन विहार में गुरुवार सुबह 8:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक सभी जिलों के निर्वाचन पदाधिकारियों के साथ बैठक करेगी. टीम के पहुंचने पर झारखंड निर्वाचन आयोग के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार के अलावा आइजी एवी होमकर, डीआइजी धनंजय सिंह, एसटीएफ डीआइजी इंद्रजीत महथा, रामगढ़ उपायुक्त चंदन कुमार मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version