ranchi news : प्रभु यीशु के जन्म का संदेश दे रही युवाओं की टोलियां

ranchi news : क्रिसमस के नजदीक आते ही उत्साह चरम पर है. यीशु मसीह के आने का संदेश दिया जा रहा है. वहीं कैरोल ग्रुप घर-घर जाकर कैरोल गाकर प्रभु यीशु का संदेश पहुंचा रहे हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | December 20, 2024 1:09 AM
an image

रांची. क्रिसमस के नजदीक आते ही उत्साह चरम पर है. जगह-जगह क्रिसमस गैदरिंग हो रही है. यीशु मसीह के आने का संदेश दिया जा रहा है. वहीं कैरोल ग्रुप घर-घर जाकर कैरोल गाकर प्रभु यीशु का संदेश पहुंचा रहे हैं. कैरोल ग्रुप एक दिसंबर से चर्च के अलावा विभिन्न जगहों पर कैरोल गाकर यीशु का संदेश पहुंचा रहे हैं.

जीइएल चर्च कोयर ग्रुप

यह ग्रुप 15 वर्षों से जीइएल चर्च के अलावा अन्य जगहों पर कैरोल गा रहा है. मनीष एक्का ने बताया कि ग्रुप के सदस्य चर्च के अलावा सोसाइटी में जाकर प्रभु जन्म परब का गीत और यीशु का संदेश पहुंचा रहे हैं. एक दिसंबर से प्रतिदिन कैरोल गा रहे हैं. हिंदी, अंग्रेजी, सादरी भाषा में कैरोल गाये जा रहे हैं.

झारखंड क्रिश्चियन यूथ एसोसिएशन

यह ग्रुप 2016 से कैरोल गा रहा है. एसोसिएशन के केंद्रीय अध्यक्ष कुलदीप तिर्की ने बताया कि 15 कोर मेंबर विभिन्न जगहों पर जाकर कैरोल गा रहे हैं. जहां-जहां बुलाया जाता है, वहां हमारी टीम जाती है. पूरी टीम में गाने, बजाने वाले सदस्य हैं. चर्च में क्रिसमस गीत, क्रिसमस कार्निवल सहित हर मोहल्ला टोला में जा रहे हैं. यह सिलसिला एक दिसंबर से लगातार जारी है.

रियो म्यूजिक रांची ग्रुप

इस ग्रुप में सात सदस्य हैं, जो एक दिसंबर से झारखंड के विभिन्न जिलों में जाकर कैरोल, क्रिसमस गीत के साथ क्रिसमस सेलिब्रेट कर रहे हैं. लीड वोकलिस्ट उत्तम शिशिर तिर्की ने बताया कि हमारा ग्रुप 2021 से कैरोल गा रहा है. इस वर्ष क्रिसमस कैरोल गाने के लिए दिल्ली जा चुके हैं. चर्च के अलावा विभिन्न सोसाइटी में जाकर कल्चर को रिप्रेजेंट कर रहे हैं.

धुमकुड़िया कलेक्टिव

यह ग्रुप वर्ष 2018 से चल रहा है. इसमें पांच सदस्य हैं. ग्रुप के फ्रांसिस खलखो ने बताया कि एक दिसंबर में कैरोल गाना शुरू हुआ. मांडर में हमारे ग्रुप का परफॉरमेंस पहला था. इसके बाद से लगातार जारी है. 22 को खूंटी, 23 को कमड़े और 25 को सपारोम में कैरोल के अलावा जन्म परब से जुड़े गीत पेश करेंगे. हमारा ग्रुप झारखंड के विभिन्न जिलों में जाकर कैरोल गा रहा है. हर व्यक्ति तक प्रभु का संदेश पहुंचाना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version