ईडी की कार्रवाई, प्रमोद कुमार सिंह और परिवार की 1.63 करोड़ की अचल संपत्ति अटैच
प्रवर्तन निदेशालय ने सोमवार को कार्रवाई की है. मनी लाउंड्रिंग मामले में प्रमोद कुमार सिंह और उसके परिवार की 1.63 करोड़ की अचल संपत्ति अटैच की है. इस पर राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन (एनआरएचएम) के फंड का दुरुपयोग करने का आरोप है.
रांची: ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) ने मनी लाउंड्रिंग से जुड़े मामले में प्रमोद कुमार सिंह और परिवार से संबंधित करीब 1.63 करोड़ की अचल संपत्ति अटैच की है. प्रमोद कुमार सिंह प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में ब्लॉक अकाउंट मैनेजर के पद पर अनुबंध पर कार्यरत था. उस पर राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन (एनआरएचएम) के फंड का दुरुपयोग करने का आरोप है.
Also Read: Jharkhand News: एक्शन में डीजीपी अनुराग गुप्ता, अब FIR दर्ज करने में आनाकानी करने पर नपेंगे थानेदार