Loading election data...

हेमंत सोरेन से जुड़े जमीन घोटाला मामले में एक और गिरफ्तारी, ईडी ने मोहम्मद सद्दाम को किया अरेस्ट

झारखंड की राजधानी रांची में हेमंत सोरेन से जुड़े कथित जमीन घोटाला मामले में ईडी ने एक और व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. उसका नाम सद्दाम है. जेल में बंद है.

By Mithilesh Jha | April 9, 2024 1:18 PM

Ranchi Land Scam|झारखंड में जमीन घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय (इडी) ने एक और गिरफ्तारी की है. मामले के तार झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से भी जुड़े हैं. इसी कथित जमीन घोटाला मामले में हेमंत सोरेन को गिरफ्तार किया गया था. जमीन हड़पने से जुड़े धनशोधन मामले में ईडी की ओर से यह तीसरी गिरफ्तारी है.

हेमंत सोरेन के कब्जे वाली जमीन के दस्तावेजों में हेराफेरी का आरोप

एक अधिकारी ने मंगलवार (9 अप्रैल) को यह जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि ईडी ने हेमंत सोरेन से जुड़े जमीन घोटाला मामले में मोहम्मद सद्दाम को गिरफ्तार किया गया है. आरोप है कि हेमंत सोरेन के कब्जे वाली जमीन के दस्तावेजों की हेराफेरी मोहम्मद सद्दाम ने ही की थी.

रांची जमीन घोटाला मामले में ईडी ने की तीसरी गिरफ्तारी

अधिकारी ने बताया कि झारखंड की राजधानी रांची में हुए जमीन घोटाला मामले में यह तीसरी गिरफ्तारी है. अधिकारी ने यह भी बताया कि मोहम्मद सद्दाम एक अन्य जमीन घोटाला मामले में पहले ही गिरफ्तार हो चुका है. अभी वह जेल में है. अब ईडी ने भी उसे गिरफ्तार कर लिया है.

31 जनवरी को हेमंत सोरेन को किया था गिरफ्तार

बता दें कि रांची में हुए लैंड स्कैम केस में ही झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ईडी ने गिरफ्तार किया है. उन्हें 31 जनवरी को ईडी ने लंबी पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया था. इसके पहले प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की ओर से हेमंत सोरेन को बार-बार पूछताछ के लिए समन भेजा गया, लेकिन वह पूछताछ के लिए जांच एजेंसी के कार्यालय नहीं पहुंचे.

Also Read : मनी लाउंडरिंग केस : हेमंत सोरेन की मुश्किलें नहीं हो रहीं कम, कोलकाता में योगेश अग्रवाल के ठिकानों पर छापे

29 जनवरी को ED ने हेमंत सोरेन की तलाश में दिल्ली में मारे थे छापे

ईडी के अधिकारियों ने 29 जनवरी को उस वक्त दिल्ली में हेमंत सोरेन के सरकारी आवास के साथ-साथ शिबू सोरेन के आवास और झारखंड भवन में छापेमारी की थी, जब झारखंड के तत्कालीन मुख्यमंत्री कथित तौर पर देश की राजधानी में मौजूद थे. हालांकि, वह ईडी को कहीं नहीं मिले. 30 जनवरी को उन्होंने रांची में विधायकों एवं मंत्रियों के साथ बैठक की. ईडी को 31 जनवरी को पूछताछ करने के लिए कांके रोड स्थित सीएम आवास बुलाया.

गिरफ्तारी से पहले हेमंत सोरेन ने राज्यपाल को दे दिया था इस्तीफा

ईडी की टीम तय समय पर 31 जनवरी को कांके रोड स्थित मुख्यमंत्री आवास पहुंची. यहां सात से आठ घंटे तक हेमंत सोरेन से पूछताछ चली. इस बीच हेमंत सोरेन ने एक वीडियो संदेश रिकॉर्ड किया. विधायकों के नाम चिट्ठी लिखी और राजभवन जाकर मुख्यमंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया. इसके बाद जब वह सीएम आवास लौटे, तो ईडी ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया. बता दें कि जमीन घोटाला मामले में सीआई भानु प्रताप को भी गिरफ्तार किया जा चुका है.

Also Read : हेमंत सोरेन को फिर 5 दिन की ईडी रिमांड पर भेजा, हेमंत सोरेन जिंदाबाद से गूंजा कोर्ट परिसर

सद्दाम पर है ‘फर्जी’ लैंड रिकॉर्ड रखने का आरोप

ज्ञात हो कि मोहम्मद सद्दाम पर रांची में 8.86 एकड़ जमीन से संबंधित ‘फर्जी’ लैंड रिकॉर्ड रखने का आरोप है. ईडी का आरोप है कि झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) के नेता हेमंत सोरेन ने यह जमीन अवैध रूप से हासिल की थी. हेमंत सोरेन फिलहाल न्यायिक हिरासत में हैं और रांची के बिरसा मुंडा सेंट्रल जेल में बंद हैं.

Next Article

Exit mobile version