Loading election data...

ED ने कोलकाता के कारोबारी अमित अग्रवाल को किया गिरफ्तार, शनिवार को PMLA स्पेशल कोर्ट में किया जाएगा पेश

प्रवर्तन निदेशालय ने शुक्रवार को कोलकाता के कारोबारी अमित अग्रवाल को गिरफ्तार किया है. शनिवार को PMLA की स्पेशल कोर्ट में पेश कर रिमांड मांगा जाएगा. बता दें कि कारोबारी अमित की शिकायत पर अधिवक्ता राजीव कुमार को 50 लाख नगद के साथ कोलकाता में गिरफ्तार किया गया था.

By Samir Ranjan | October 7, 2022 10:27 PM

Jharkhand News: प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate-ED) ने कोलकाता के कारोबारी अमित अग्रवाल को शुक्रवार को रांची से गिरफ्तार कर लिया. अमित अग्रवाल को पूछताछ के लिए दस्तावेजों के साथ शुक्रवार को रांची ईडी कार्यालय बुलाया गया था. पूछताछ के बाद ईडी ने अमित को गिरफ्तार कर लिया. अब शनिवार को उसे पीएमएलए की विशेष अदालत में पेशकर रिमांड की मांग की जायेगी.

अमित की शिकायत पर अधिवक्ता राजीव कुमार की हुई थी गिरफ्तारी

मालूम हो कि कोलकाता के कारोबारी अमित अग्रवाल की शिकायत पर कोलकाता पुलिस ने 31 जुलाई, 2022 को झारखंड हाइकोर्ट (Jharkhand Highcourt) के अधिवक्ता राजीव कुमार को 50 लाख रुपये के साथ गिरफ्तार किया था. राजीव कुमार कैश कांड में कोलकाता पुलिस द्वारा दर्ज प्राथमिकी को लेकर ईडी रांची ने 18 अगस्त, 2022 को जांच के लिए ECIR दर्ज किया था. इसके बाद पीएमएलए (PMLA) के विशेष न्यायाधीश (Special Court) की अदालत में कैश कांड की जांच के लिए राजीव कुमार से पूछताछ की जरूरत बताते हुए पुलिस रिमांड पर देने का अनुरोध किया था.

रांची के बिरसा मुंडा सेंट्रल जेल में बंद हैं अधिवक्ता राजीव कुमार

न्यायालय के आदेश के आलोक में कोलकाता से 21 अगस्त, 2022 को रिमांड पर लाने के बाद ईडी ने राजीव से पूछताछ की और रिमांड की अवधि समाप्त होने के बाद 31 अगस्त, 2022 को कोलकाता जेल पहुंचा दिया. फिर राजीव को कोलकाता स्थित सक्षम न्यायालय ने कैश कांड में जमानत दे दी. इसके बाद कोलकाता पुलिस ने राजीव कुमार को रांची पहुंचा दिया. फिलहाल, वह ईडी द्वारा दर्ज मनी लाउंड्रिंग के मामले में रांची के होटवार स्थित बिरसा मुंडा सेंट्रल जेल में हैं.

Also Read: झारखंड में 1932 के खतियान आधारित स्थानीय नीति पर सालखन मुर्मू ने सत्ता पक्ष और विपक्ष पर साधा निशाना

पश्चिम बंगाल ने अधिवक्ता के घर, दफ्तर और भाई की राइस मिल में मारा था छापा

बता दें कि गत चार अगस्त, 2022 को पश्चिम बंगाल की पुलिस ने अधिवक्ता राजीव कुमार के रांची स्थित घर, दफ्तर और भाई की राइस मिल पर छापामारी की थी. इस छापामारी के दौरान स्थानीय पुलिस भी साथ थी. इस छापामारी में कंप्यूटर से कई महतवपूर्ण दस्तावेज मिले.

Next Article

Exit mobile version