23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हेमंत सोरेन के बाद दूसरे सीएम अरविंद केजरीवाल को ईडी ने किया अरेस्ट

ईडी ने झारखंड के तत्कालीन सीएम हेमंत सोरेन के बाद दूसरे सीएम अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार किया है. इन्हें आबकारी नीति से जुड़े मनी लाउंड्रिंग केस में अरेस्ट किया गया है.

रांची: ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) ने झारखंड के तत्कालीन सीएम हेमंत सोरेन के बाद आज गुरुवार को दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को अरेस्ट कर लिया. आबकारी नीति से जुड़े मनी लाउंड्रिंग मामले में ईडी की टीम ने अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार किया है. हेमंत सोरेन के बाद अरविंद केजरीवाल दूसरे मुख्यमंत्री हैं, जिन्हें प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने अरेस्ट किया. 31 जनवरी 2024 को ईडी ने जमीन घोटाले में लंबी पूछताछ के बाद सीएम आवास से हेमंत सोरेन को गिरफ्तार किया था.

दिल्ली हाईकोर्ट से अरविंद केजरीवाल को नहीं मिली थी राहत
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल गुरुवार की रात अरेस्ट कर लिए गए. इन्हें आबकारी नीति से जुड़े मनी लाउंड्रिंग मामले में ईडी की टीम ने गिरफ्तार कर लिया. बता दें कि दिल्ली हाईकोर्ट से भी अरविंद केजरीवाल को राहत नहीं मिली थी. हाईकोर्ट के इस मामले में राहत देने से इनकार करने के कुछ ही घंटे बाद ईडी के अधिकारियों ने इन्हें गिरफ्तार कर लिया.

जमीन घोटाले में ईडी ने हेमंत सोरेन को किया था गिरफ्तार
झारखंड के तत्कालीन सीएम हेमंत सोरेन के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल दूसरे सीएम हैं, जिन्हें प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने गिरफ्तार किया है. 31 जनवरी 2024 को ईडी की टीम ने सीएम आवास में लंबी पूछताछ के बाद हेमंत सोरेन को अरेस्ट कर लिया था. रांची के बड़गाईं अंचल की जमीन से जुड़े घोटाले में ईडी ने हेमंत सोरेन को 10 समन भेजा था. इसमें ये दो ही समन पर पूछताछ के लिए उपस्थित हुए. दूसरी पूछताछ के दौरान कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच ईडी के अधिकारियों ने उनसे लंबी पूछताछ की थी. इसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया था. इसके पहले उन्होंने राजभवन जाकर इस्तीफा सौंप दिया था. हेमंत सोरेन फिलहाल रांची की बिरसा मुंडा सेंट्रल जेल में हैं. चार अप्रैल तक उनकी न्यायिक हिरासत की अ‍वधि बढ़ा दी गयी है. हिरासत अवधि में ईडी ने कई बार रिमांड पर लेकर उनसे पूछताछ कर चुकी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें