बड़कागांव की कांग्रेस विधायक अंबा प्रसाद से इडी ने की पूछताछ, मोबाइल से निकाला डाटा
झारखंड की कांग्रेस विधायक अंबा प्रसाद के मोबाइल फोन से इडी ने डाटा निकाले हैं. बड़कागांव की विधायक अंबा दूसरे समन के बाद इडी कार्यालय पूछताछ के लिए पहुंचीं थीं.
Table of Contents
प्रवर्तन निदेशालय (इडी) ने सोमवार के कांग्रेस विधायक अंबा प्रसाद के मोबाइल से डाटा निकाला. इडी द्वारा जारी समन के आलोक में वह सोमवार को दोपहर इडी के रांची स्थित क्षेत्रीय कार्यालय पहुंचीं थीं.
इडी ने पहली बार अंबा प्रसाद को 4 अप्रैल को बुलाया था
इससे पहले, इडी ने उन्हें समन भेज कर 4 अप्रैल को पूछताछ के लिए हाजिर होने का निर्देश दिया था. लेकिन, कांग्रेस नेता अंबा प्रसाद ने बाद में हाजिर होने के लिए समय मांगा था. इसके बाद इडी ने उन्हें समन भेज कर 8 अप्रैल को हाजिर होने का निर्देश दिया.
13 मार्च को अंबा प्रसाद और उनके करीबियों के यहां पड़े थे छापे
उल्लेखनीय है कि इडी ने 13 मार्च को हजारीबाग के बड़कागांव की कांग्रेस विधायक अंबा प्रसाद व उनके पारिवारिक सदस्यों और करीबी माने जाने वाले लोगों के 20 ठिकानों पर छापा मारा था. यह छापेमारी अंबा व पारिवारिक सदस्यों के खिलाफ इसीआइआर दर्ज करने के बाद की गयी थी.
इडी के इसीआइआर में अंबा प्रसाद के परिवार पर गंभीर आरोप
केंद्रीय जांच एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय (इडी) ने इसीआइआर में अंबा के परिवार पर रंगदारी, लेवी वसूली, जमीन पर कब्जा और बालू के अवैध कारोबार सहित अन्य प्रकार के गंभीर आरोप लगाये हैं.
अंबा प्रसाद ने पहली बार कहा- तबीयत खराब है, नहीं आ सकती
बता दें कि अंबा प्रसाद को जब पहली बार बुलाया गया, तो उन्होंने कहा कि उनकी तबीयत खराब है. इसलिए वह इडी दफ्तार आने में असमर्थ हैं. उन्होंने आग्रह किया कि उन्हें बाद में समय दिया जाए. इडी ने उनके आग्रह को स्वीकार कर लिया और 8 अप्रैल को पूछताछ के लिए आने को कहा.
इडी के दूसरे समन पर पूछताछ के लिए पहुंचीं कांग्रेस विधायक
इडी के दूसरे समन पर अंबा प्रसाद पूछताछ के लिए पहुंचीं. बता दें कि उनके भाई भी इडी के पहले समन पर पूछताछ के लिए हाजिर नहीं हुए. इससे पहले उनके पिता योगेंद्र साव से प्रवर्तन निदेशालय की टीम पूछताछ कर चुकी है.