Loading election data...

झारखंड में ईडी की कार्रवाई: न्यूक्लियस मॉल के मालिक विष्णु अग्रवाल के यहां पड़ा छापा

ED Raid In Jharkhand: सुबह शुरू हुई एजेंसी की कार्रवाई अभी भी जारी है. अमित अग्रवाल के बारे में बताया जाता है कि उन्होंने सेना की जमीन पर कब्जा करके फर्जी कागजात के आधार पर उसे बेच दिया. केंद्रीय जांच एजेंसी अमित अग्रवाल और उसके सहयोगियों के ठिकानों पर जरूरी दस्तावेजों की जांच कर रही है.

By Mithilesh Jha | November 4, 2022 11:50 AM

ED Raid In Jharkhand: झारखंड की राजधानी रांची में न्यूक्लियस मॉल के मालिक विष्णु अग्रवाल के यहां प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों की रेड पड़ी है. उनके कांके रोड स्थित आवास पर केंद्रीय जांच एजेंसी ने शुक्रवार सुबह-सुबह छापामारी की. हालांकि, अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि विष्णु अग्रवाल के घर किस मामले में रेड पड़ी है.

ईडी ने कोलकाता में भी कई ठिकानों पर की है छापामारी

ईडी ने पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में भी कई ठिकानों पर छापामारी की है. कोलकाता के व्यापारी अमित अग्रवाल और उसके सहयोगियों के कम से कम आधा दर्जन ठिकानों पर केंद्रीय जांच एजेंसी ने जांच शुरू की है. सुबह शुरू हुई एजेंसी की कार्रवाई अभी भी जारी है. अमित अग्रवाल के बारे में बताया जाता है कि उन्होंने सेना की जमीन पर कब्जा करके फर्जी कागजात के आधार पर उसे बेच दिया.

दस्तावेजों की जांच कर रही ईडी की टीम

केंद्रीय जांच एजेंसी अमित अग्रवाल और उसके सहयोगियों के ठिकानों पर जरूरी दस्तावेजों की जांच कर रही है. एजेंसी यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इस फर्जीवाड़ा में किन-किन लोगों ने अमित अग्रवाल की मदद की. इसके साथ ही एजेंसी अन्य सबूत भी जुटाने की कोशिश कर रही है. संभवत: इसी मामले में विष्णु अग्रवाल के यहां भी रांची के कांके रोड स्थित आवास पर रेड पड़ी है. विस्तृत समाचार की प्रतीक्षा है.

Next Article

Exit mobile version