Jharkhand News: ईडी ने साहिबगंज डीसी से 7 घंटे की पूछताछ, विधायक इरफान अंसारी से भी पूछे सवाल
अवैध खनन मामले में साहिबगंज डीसी रामनिवास यादव और विधायक कैश कांड मामले में कांग्रेस विधायक डॉ इरफान अंसारी से ईडी के अधिकारियों ने सोमवार छह फरवरी को पूछताछ की. साहिबगंज डीसी से करीब 7 घंटे पूछताछ हुई. वहीं, कांग्रेस विधायक से करीब 10 घंटे पूछताछ की. इस दौरान उन्होंने खुद को निर्दोष बताया.
Jharkhand News: Jharkhand News: 1,000 करोड़ के अवैध खनन मामले में साहिबगंज डीसी रामनिवास यादव से प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate-ED) ने सोमवार छह फरवरी, 2023 को 7 घंटे पूछताछ की. पूछताछ के क्रम में डीसी ने स्टीमर दुर्घटना के मामले में दाहू यादव को आरोपी नहीं बनाने का आरोप एसपी पर मढ़ दिया. हालांकि, जब उनसे पंकज मिश्रा से 250 बार फोन पर हुई बातचीत से जुड़े सवाल पूछे, तो वह उलझ गये. दूसरी ओर, विधायक कैश कांड मामले में कांग्रेस के निलंबित विधायक डॉ इरफान अंसारी से करीब 10 घंटे पूछताछ हुई. इस दौरान जब ईडी के अधिकारियों ने विधायक इरफान अंसारी से पैसों का स्रोत पूछा, तो बताने में असमर्थ हुए.
करीब 7 घंटे हुई पूछताछ
बता दें कि ईडी द्वारा 13 जनवरी को भेजे गए पहले समन के बाद साहिबगंज डीसी रामनिवास यादव 23 जनवरी को पहली बार ईडी दफ्तर पहुंचे थे, जहां ईडी के अधिकारियों ने उनसे पूछताछ की थी. पूछताछ पूरी नहीं होने के कारण दूसरी बार ईडी के अधिकारियों ने उन्हें समन भेजा और छह फरवरी को दोबारा पूछताछ के लिए ऑफिस बुलाया था. इसी के तहत साेमवार छह फरवरी को साहिबगंज डीसी रांची के ईडी ऑफिस पहुंचे. ईडी ऑफिस में अधिकारियों ने साहिबगंज डीसी से करीब सात घंटे पूछताछ की.
पूछताछ में कई बार उलझे डीसी
सोमवार सुबह 11 बजे ईडी के रांची स्थित कार्यालय पहुंचे. पूछताछ के दौरान उन्होंने स्टीमर दुर्घटना के सिलसिले में पूछे गये सवालों के जवाब दिये. अपना बचाव करते हुए उन्होंने कहा कि दुर्घटना की जांच उन्होंने खुद नहीं की थी. ईडी ने स्टीमर दुर्घटना की अपने स्तर से जांच के बाद साहिबगंज डीसी को यह जानकारी दी थी कि दाहू यादव उसे चलवाता था. इसलिए जिला प्रशासन स्टीमर दुर्घटना के सिलसिले में कानूनी कार्रवाई करे. ईडी द्वारा दी गयी जानकारी के बाद साहिबगंज जिला प्रशासन ने स्टीमर दुर्घटना के सिलसिले में प्राथमिकी दर्ज करायी, लेकिन इस प्राथमिकी में दाहू यादव को अभियुक्त नहीं बनाया. वहीं, पंकज मिश्रा के जेल जाने से पहले की अवधि में उनसे 250 बार फोन पर बात हुई थी. इडी द्वारा इतनी बार बातचीत करने और बातचीत के मुद्दों से जुड़े सवाल पूछे गये, तो डीसी बुरी तरह उलझ गये.
Also Read: Ranchi News: साहिबगंज के उपायुक्त रामनिवास यादव का ईडी दफ्तर में सवालों से सामना
विधायक डॉ इरफान अंसारी से भी हुई पूछताछ
विधायक कैश कांड में सोमवार को कांग्रेस के निलंबित विधायक डॉ इरफान अंसारी भी ईडी ऑफिस पहुंचे. ईडी के अधिकारियों ने सबसे पहले उनसे उनके व्यक्तिगत मामलों से जुड़े सवाल पूछे. विधायक से उनकी आमदनी, पारिवारिक सदस्यों और उनकी संपत्ति की जानकारी ली गयी. इसके बाद उनसे गुवाहाटी जाने का कारण पूछा गया. कोलकाता पुलिस द्वारा 49 लाख रुपये के साथ पकड़े जाने की वजह जानना चाहा. इसके बाद ईडी ने पैसों को स्रोत से जुड़े सवाल पूछे. सूत्रों के अनुसार, इरफान अंसारी पैसों का सही स्रोत बताने में असमर्थ रहे. इधर, उन्होंने कहा कि जब से यह मामला उजागर हुआ तब से मैं क्या चल रहा हूं यह केवल मुझे ही पता है. उन्होंने सारे आरोप को निराधार बताते हुए ईडी को हमेशा सहयोग देने की बात कही. ईडी ने करीब 10 घंटे डॉ इरफान अंसारी से पूछताछ की.