ईडी ने हजारीबाग के कोयला कारोबारी इजहार अंसारी से की पूछताछ, व्यापारिक व राजनीतिक संबंधों के बारे में जाना
हजारीबाग के कोयला कारोबारी इजहार अंसारी रांची के ईडी ऑफिस पहुंचे. इस दौरान अधिकारियों ने कई सवाल किये, लेकिन इजहार के जवाब से अधिकारी संतुष्ट नहीं दिखे. वहीं, अधिकारियों ने उनसे उनके व्यापारिक और राजनीतिक संबंधों के बारे में भी जाना. पूछताछ के बाद रात को उन्हें घर जाने की अनुमति दी गयी.
Jharkhand News: हजारीबाग के चर्चित कोयला व्यापारी इजहार अंसारी से उसकी व्यापारिक गतिविधियों और राजनीतिक संबंधों से जुड़े सवाल ईडी के अधिकारियों ने पूछे. ईडी द्वारा भेजे गये समन के आलोक में गुरुवार 22 जून, 2023 को दोपहर करीब एक बजे रांची के हिनू स्थित ईडी के क्षेत्रीय कार्यालय में हाजिर हुए. हालांकि, उन्हें सुबह 10: 30 बजे ही बुलाया गया था. इधर, पूछताछ के बाद रात को इजहार को घर जाने की अनुमति दी गयी.
पारिवारिक सदस्यों के नाम अर्जित संपत्ति की मांगी जानकारी
पूछताछ के पहले चरण में इजहार से उनकी और पारिवारिक सदस्यों के नाम अर्जित संपत्ति की जानकारी मांगी गयी. साथ ही पारिवारिक सदस्यों की आमदनी के बारे में पूछा गया. इजहार से संबंधित 13 कंपनियों के शुरू करने के कारणों के बारे में भी पूछताछ की गयी. वहीं, इन लघु उद्योगों के बंद रहने के बारे में भी पूछा गया.
इजहार के जवाब से ईडी के अधिकारी नहीं हुए संतुष्ट
इजहार ने तकनीकी कारणों से इन लघु उद्योगों के कुछ दिनों से बंद रहने की बात कही. ईडी के अधिकारियों ने जवाब को असंतोषप्रद माना. पदाधिकारियों का कहना है कि पिछले कई वर्षों के बिजली बिल के ब्योरे के आधार पर उन उद्योगों को कुछ ही दिनों से बंद रहने की दलील नहीं स्वीकार की जा सकती है. ईडी ने उनके घर से जब्त नकद तीन करोड़ रुपये के बारे में भी पूछा. इजहार ने इन रुपयों को अपनी व्यापारिक गतिविधियों से संबंधित बताया. लेकिन उससे संबंधित कोई सबूत नहीं पेश कर सके कि यह पैसे किन लोगों से किस व्यापारिक गतिविधि के लिए मिले थे. ईडी ने उनके राजनीतिक संबंधों और व्यापार के पहले के संबंधों के बारे में भी पूछताछ की.
Also Read: झारखंड : ईडी ने कारोबारी विष्णु अग्रवाल से की पूछताछ, नहीं दे पाये कई सवालों के जवाब
सीए सुमन कुमार के फोन से मिले ब्याेरे के आधार पर हुई थी छापेमारी
मालमू हो कि ईडी ने अवैध खनन की जांच के दौरान सीए सुमन कुमार के फोन से मिले ब्योरे के आधार पर इजहार अंसारी के घर सहित कंपनियों पर छापा मारा था. सुमन कुमार के मोबाइल से मिले ब्योरे में इजहार की कंपनियों को मिले कोल लिंकेज के आधार पर कमीशन की गिनती और वसूली से संबंधित हिसाब शामिल था.