झारखंड की राजधानी रांची के कांके रोड स्थित मुख्यमंत्री आवास में सूबे के मुखिया हेमंत सोरेन से प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारी पूछताछ शुरू करेंगे. एक बजे ईडी की टीम के सीएमओ पहुंचने की उम्मीद है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ईडी के अधिकारियों को एक बजे का वक्त दिया है. इसके पहले झारखंड में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. हिनू स्थित ईडी कार्यालय हो या कांके रोड स्थित मुख्यमंत्री आवास, हर जगह अतिरिक्त सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं. राजभवन के इर्द-गिर्द भी बड़ी संख्या में सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है. सीएमओ, ईडी ऑफिस और राजभवन के आसपास धारा-144 लगा दी गई है. इन जगहों पर किसी भी प्रकार के धरना-प्रदर्शन या रैली, बैठकों पर रोक लगा दी गई है. अधिकारियों ने जीप में घूम-घूमकर माइक से घोषणा की कि इस इलाके में धारा-144 लागू है. इन क्षेत्रों में जमावड़ा न करें.
Advertisement
हेमंत सोरेन से मुख्यमंत्री आवास में पूछताछ, देखें VIDEO
झारखंड की राजधानी रांची के कांके रोड स्थित मुख्यमंत्री आवास में सूबे के मुखिया हेमंत सोरेन से प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारी पूछताछ शुरू करेंगे. एक बजे ईडी की टीम के सीएमओ पहुंचने की उम्मीद है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement