26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूर्व मंत्री योगेंद्र साव से ईडी की पूछताछ शुरू, खाना लेकर पहुंची विधायक अंबा प्रसाद

बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद, उनके पिता योगेंद्र साव के द्वारा अवैध तरीके से जमीन कब्जाने, रंगदारी व बालू की तस्करी से जुड़े कांड को लेकर कई मामले दर्ज हैं. इसी को आधार बनाते हुए ईडी ने 12 मार्च को कई ठिकानों पर रेड मारी थी.

रांची : झारखंड के पूर्व मंत्री योगेंद्र साव बुधवार को रांची के ईडी कार्यालय में हाजिर हुए. जांच ऐजेंसी ने उनसे पूछताछ शुरू कर दी है. प्रवर्तन निदेशालय ने उन्हें बालू के अवैध कारोबार से जुड़े मामले में पूछताछ करने के लिए 3 अप्रैल को ईडी दफ्तर बुलाया था. ज्ञात हो कि ईडी ने अंबा प्रसाद और उनके करीबियों पर 12 मार्च को छापा मारा था. छापेमारी के दौरान ईडी को विभिन्न ठिकानों से कुल 30 लाख रुपये बरामद हुए थे.

सीओ शशि भूषण के घर से मिले थे 15 लाख रुपये

इसमें से 15 लाख रुपये गोविंदपुर (धनबाद) के सीओ शशि भूषण के घर से मिले थे. वहीं, 11 लाख रुपये योगेंद्र साव के साले मुकेश साव के घर से बरामद किये गये थे. इसके अलावा मोबाइल फोन समेत कई दस्तावेज की बरामदगी हुई थी. आज इन सारी चीजों पर भी उन्हें ईडी टीम उनसे पूछताछ करेगी. आपको बता दें कि बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद, उनके पिता योगेंद्र साव के द्वारा अवैध तरीके से जमीन कब्जाने, रंगदारी व बालू की तस्करी से जुड़े कांड को लेकर कई मामले दर्ज हैं.

Also Read: ‘मेरे नाम से सिर्फ एक गाड़ी है और कुछ नहीं’ रांची व हजारीबाग में ईडी की रेड पर बोलीं कांग्रेस विधायक अंबा प्रसाद

12 मार्च को ईडी ने मारी थी रेड

इसी को आधार बनाते हुए ईडी ने 12 मार्च को कई ठिकानों पर रेड मारी थी. ईडी ने शशिभूषण के आवास से नगद रूपयों के अलावे सैकड़ों जमीन के दस्तावेज बरामद किए थे. पैसों के स्रोत व जमीन से जुड़े मामलों में ईडी ने शशिभूषण से पूछताछ कर चुकी है. आज फिर उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया गया है. इसके अलावा ईडी ने हजारीबाग के अजीत नामक व्यक्ति से भी पूछताछ की जो अंबा प्रसाद का रिश्तेदार बताया जा रहा है. योगेंद्र साव से पूछताछ के बाद अब ईडी 4 अप्रैल को विधायक अंबा प्रसाद और 5 अप्रैल को भाई अंकित से भी पूछताछ करेगी.

ईडी दफ्तर अपने पिता के लिए खाना लेकर पहुंची विधायक अबा प्रसाद

झारखंड के पूर्व मंत्री योगेंद्र साव से ईडी की पूछताछ जारी है. इसी बीच उनकी बेटी और बड़कागांव से विधायक अंबा प्रसाद ईडी दफ्तर पहुंची. उनके हाथ में एक झोला था. जिसमें टिफिन बॉक्स था. इस दौरान जब मीडिया से मुखातिब हुई तो उन्होंने कहा कि वह अपने पिता जी के लिए खाना लेकर आयी हैं. उन्होंने आगे कहा कि हमें बेवजह परेशान किया जा रहा है. मेरे माता-पिता 7 साल लंबा जेल में काटे हैं. एनटीपीसी के तहत जो प्रोटेस्ट कर रहे थें उसमें उनके उपर केस दर्ज किया गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें