रांची : झारखंड सरकार ने ‘आयुष्मान भारत योजना’ में जालसाजी करनेवाले अस्पतालों की सूची प्रवर्तन निदेशालय(इडी) को तो भेज दी, लेकिन अब स्वास्थ्य मंत्री उन्हीं अस्पतालों को माफ करने लगे हैं. जबकि, जालसाजी करनेवाले अस्पतालों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने और उनका लाइसेंस रद्द करने का प्रावधान है. ‘आयुष्मान भारत योजना’ में जालसाजी का मामला प्रकाश में आने के बाद इडी ने अगस्त 2023 में स्वास्थ्य सचिव को पत्र लिख कर इससे संबंधित ब्योरा मांगा था.
ईडी ने जानना चाहा था कि झारखंड सरकार ने आयुष्मान भारत योजना में सूचीबद्ध अस्पतालों द्वारा किये गये कितने फर्जी दावों को पकड़ा है. इसके अलावा जालसाजी करनेवाले अस्पतालों के खिलाफ दर्ज प्राथमिकी सहित की गयी अन्य कार्रवाइयों की जानकारी मांगी थी. इसके जवाब में स्वास्थ्य विभाग ने राज्य के सात जिलों के 13 अस्पतालों की सूची इडी को उपलब्ध करायी थी. इन अस्पतालों पर 500 से अधिक फर्जी दावे करने सहित अन्य प्रकार की जालसाजी का आरोप है. इधर, इडी के भेजी गयी सूची में शामिल अस्पतालों को अब स्वास्थ्य मंत्री ने माफ करना शुरू कर दिया है. नेशनल हेल्थ अथॉरिटी द्वारा जालसाजी करनेवाले अस्पतालों से सिर्फ दंड की वसूली कर उन्हें फिर से आयुष्मान भारत योजना के तहत इलाज करने के लिए सूचीबद्ध किया जा रहा है.
फर्जीवाड़ा करनेवाले अस्पताल पर सिर्फ 10.72 लाख रुपये दंड :
जालसाजी करनेवाले विश्वनाथ नर्सिंग होम से सिर्फ 10.72 लाख रुपये दंड की वसूली के बाद उसे फिर से सूचीबद्ध कर दिया गया है. झारखंड स्टेट आरोग्य सोसाइटी द्वारा इससे संबंधित जारी आदेश में ही यह लिखा हुआ है कि इस अस्पताल ने आयुष्मान भारत योजना में इलाज के नाम पर फर्जी पैथोलॉजी रिपोर्ट, फर्जी रेफरल लेटर का इस्तेमाल किया. इसके अलावा आयुष्मान के लाभुकों से पैसा भी लिया. इस अस्पताल को भविष्य में गड़बड़ी नहीं करने की शर्त पर फिर से सूचीबद्ध किया. इस मामले में स्वास्थ्य मंत्री की सहमति है.
जालसाजी करनेवाले कुछ अस्पतालों की सूची :
ग्लोबल हॉस्पिटल बोकारो, संजीवनी हेल्थ केयर सेंटर बोकारो, आरोग्यम हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर गढ़वा, आयुष ट्रस्ट हॉस्पिटल गढ़वा, हेल्थ केयर नर्सिंग होम गढ़वा, मेडिकेयर नर्सिंग होम बिशुनपुरा गढ़वा, श्री विश्वनाथ नर्सिंग होम गिरिडीह, क्षितिज हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर हजारीबाग, रामित नर्सिंग होम जामताड़ा, अमृत हेल्थ केयर पाकुड़, आशीर्वाद हॉस्पिटल पलामू, आर्यन दीप हॉस्पिटल पलामू, डॉक्टर किरण सिंह क्लिनिक पलामू, डॉक्टर किरण सिंह क्लिनिक एंड मैटरनिटी हॉस्पिटल पलामू.
Also Read: साढ़े चार वर्षों में कांग्रेस-झामुमो सरकार ने झारखंड को लूटने का काम किया : बाबूलाल