19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ईडी के सवालों का जवाब देने में आनाकानी कर रहे पूर्व विधायक राजकिशोर यादव

इस निर्देश के आलोक में पूर्व विधायक मंगलवार को इडी कार्यालय पहुंचे. ईडी ने इनसे साहिबगंज के उपायुक्त के साथ उनके संबंधों के बारे में पूछा. लेकिन, उन्होंने जनप्रतिनिधि होने की वजह से उपायुक्त को जानने और उनसे मिलने की बात स्वीकार की

रांची : पूर्व विधायक राजकिशोर यादव उर्फ पप्पू यादव इडी के सवालों के जवाब देने में आनाकानी कर रहे हैं. वह साहिबगंज के उपायुक्त राम निवास यादव के साथ अपने आर्थिक संबंधों को भी स्वीकार करने के लिए तैयार नहीं हैं. हालांकि, इडी ने छापेमारी में मिले दस्तावेज सहित अन्य सूचनाओं के आधार पर साहिबगंज के उपायुक्त और पूर्व विधायक की बीच आर्थिक संबंध होने का अनुमान किया है. राजकिशोर यादव उर्फ पप्पू यादव बिहार के बांका जिले के कटोरिया विधानसभा क्षेत्र से विधायक रहे हैं. ईडी ने तीन जनवरी को अवैध खनन के सिलसिले में की गयी छापामारी के दायरे में इन्हें भी शामिल किया था. छापामारी के समय ये देवघर स्थित अपने घर पर नहीं थे, इसलिए इडी ने इन्हें उसी दिन समन भेज कर नौ जनवरी को रांची स्थित क्षेत्रीय कार्यालय में हाजिर होने का निर्देश दिया था.

इस निर्देश के आलोक में पूर्व विधायक मंगलवार को इडी कार्यालय पहुंचे. इडी ने इनसे साहिबगंज के उपायुक्त के साथ उनके संबंधों के बारे में पूछा. लेकिन, उन्होंने जनप्रतिनिधि होने की वजह से उपायुक्त को जानने और उनसे मिलने की बात स्वीकार की. हालांकि, उनके साथ किसी भी तरह के आर्थिक संबंध होने से इनकार किया. इडी को अवैध खनन की जांच के दौरान जानकारी मिली थी कि पूर्व विधायक द्वारा होटल बनवाया जा रहा है. विधायक द्वारा इस निर्माण कार्य के लिए विभिन्न स्रोतों से धन जुटाये हैं. इसमें से एक स्रोत उपायुक्त के भी होने की आशंका जतायी जा रही है. पूछताछ के दौरान इडी ने पूर्व विधायक और उनके पारिवारिक सदस्यों की आमदनी और संपत्ति से संबंधित जानकारी ली.

Also Read: सीएम हेमंत सोरेन के प्रेस सलाहकार पिंटू और साहिबगंज डीसी समेत तीन को ईडी का समन, जानें क्या है मामला

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें