इडी ने मानव तस्कर पन्ना लाल समेत पांच पर दर्ज की प्राथमिकी
खूंटी जिले के चर्चित मानव तस्कर पन्ना लाल और उसके सहयोगियों के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (इडी) ने शुक्रवार को मनी लाउंड्रिंग के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की. इसमें पन्ना लाल के भतीजे नवीन गंझू, दामाद विकास और गैंग के बासुदेव, प्रिया व मालती शांडिल को नामजद अभियुक्त बनाया गया है.
रांची : खूंटी जिले के चर्चित मानव तस्कर पन्ना लाल और उसके सहयोगियों के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (इडी) ने शुक्रवार को मनी लाउंड्रिंग के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की. इसमें पन्ना लाल के भतीजे नवीन गंझू, दामाद विकास और गैंग के बासुदेव, प्रिया व मालती शांडिल को नामजद अभियुक्त बनाया गया है.
पन्ना के खिलाफ जिला पुलिस में 19 मामले दर्ज हैं. एनआइए भी एक मामले की जांच कर रही है. इडी द्वारा दर्ज की गयी प्राथमिकी में आरोप है कि पन्ना लाल रिश्तेदारों और गैंग के सदस्यों के साथ मिल कर मानव तस्करी करता है.
वह राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों की लड़कियों को बड़े शहरों में बेहतर काम, पैसा और आराम का झांसा देकर फंसाता है. उसके गैंग के महिला और पुरुष सदस्य लड़कियों को काम के नाम पर बहलाते हैं. इसके बाद लड़कियों को ट्रेन या दूसरे माध्यमों से दिल्ली, मुंबई या अन्य शहरों में ले जाया जाता है.
वहां कार्यरत कुछ प्लेसमेंट एजेंसियों के माध्यम से ये लड़कियां ऊंची कीमत पर बेच दी जाती हैं. इसके बाद लड़कियों से लोग बंधुआ मजदूर की तरह व्यवहार करते हैं. आरोप है कि मानव तस्करी के सहारे पन्ना ने काफी पैसा कमाया.
उसने नाजायज कमाई को जायज करार देने के लिए कई हथकंडे अपनाये हैं. अपनी नाजायज कमाई से बड़े शहरों में अचल संपत्ति खरीदी.