प्रभात खबर के प्रधान संपादक आशुतोष चतुर्वेदी को होटवार जेल से फोन पर दी गयी धमकी के सिलसिले में जेलर से पूछताछ हो रही है. बिरसा मुंडा कारा के जेलर प्रमोद कुमार समय से पहले ही ईडी ऑफिस हाजिर हो गए. ईडी अधिकारियों ने उन्हें पूछताछ के लिए 11 बजे बुलाया था. हालांकि, जेलर 10.41 में ही ईडी ऑफिस पहुंच गए. वे साथ में एक फाइल भी लेकर आए. मालूम हो कि ईडी ने पूछताछ के लिए हाजिर होते वक्त जेलर को मनी लाउंड्रिंग के आरोपी योगेंद्र तिवारी के सेल का सीसीटीवी फुटेज लाने का निर्देश दिया है. साथ ही जेल में लगे फोन के आसपास के क्षेत्र का सीसीटीवी फुटेज और फोन कॉल से संबंधित ब्योरा भी साथ लाने को कहा गया. ईडी जेलर से लंबी पूछताछ कर रही है. देर शाम तक पूछताछ जारी है. पूछताछ के दौरान जेलर ने ईडी को जेल में लगे फोन के आसपास के क्षेत्र का सीसीटीवी फुटेज और फोन कॉल का ब्योरा सौंपा है.
प्रधान संपादक को धमकी मामले में सीआईडी ने दर्ज कर लिया है FIR
प्रधान संपादक आशुतोष चतुर्वेदी को धमकी दिये जाने के मामले में डीजीपी अजय कुमार सिंह के आदेश पर सीआइडी ने भी रांची के सदर थाना में दर्ज केस को टेकओवर करने के बाद अपने थाना में प्राथमिकी दर्ज कर ली है. इसकी पुष्टि सीआइडी डीजी अनुराग गुप्ता ने की है. केस का अनुसंधानकर्ता इंस्पेक्टर रविकांत प्रसाद को बनाया गया है. 29 दिसंबर को प्रधान संपादक को बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा से योगेंद्र तिवारी ने लैंड लाइन से फोन कर धमकी दी थी. इस मामले में रांची के सदर थाना में 29 दिसंबर को वरीय संपादक विजय पाठक ने प्राथमिकी दर्ज करायी थी.
योगेंद्र तिवारी के आवेदन पर एएसआइ ने हस्ताक्षर कर कंप्यूटर ऑपरेटर को नंबर फीड करने के लिए दिया
प्रधान संपादक को धमकी दिये जाने के मामले में 30 दिसंबर को जेल अधीक्षक बेसरा निशांत रॉबर्ट ने जेल के कंप्यूटर ऑपरेटर पवन कुमार व एएसआइ अवधेश सिंह को शो-काॅज किया था. दोनों से पूछा था कि संपादकों के तीन नंबरों को बिना अनुमति कैसे फीड किया गया था. इस मामले में सोमवार को एएसआइ अवधेश सिंह ने शो-कॉज का जवाब जेल अधीक्षक सह रांची के एडीएम नक्सल रामवृक्ष राम को सौंप दिया है. इसमें श्री सिंह ने कहा है कि उन्होंने योगेंद्र तिवारी द्वारा प्रभात खबर के संपादकों के दिये गये नंबरों को हस्ताक्षर कर कंप्यूटर ऑपरेटर पवन कुमार को दिया था. इनसे पहले कंप्यूटर ऑपरेटर ने अपने जवाब में कहा था कि उन्होंने बिना जेल अधीक्षक व जेलर की अनुमति के नंबर को फीड किया था.
जेल अधीक्षक के बयान पर खेलगांव थाना में सनहा दर्ज
बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा रांची के प्रभारी अधीक्षक सह रांची के एडीएम नक्सल रामवृक्ष महतो की लिखित शिकायत पर खेलगांव थाना ने सनहा दर्ज कर लिया है. अधीक्षक ने आवेदन में कहा है कि जेल में पूछताछ के दौरान योगेंद्र तिवारी ने संपादकों को फोन कर धमकी देने की बात कबूल की है. जामताड़ा जिला के मिहिजाम रोड निवासी योगेंद्र तिवारी ने प्रभात खबर के प्रधान संपादक आशुतोष चतुर्वेदी को बंदियों के लिए लगाये गये लैंड लाइन से तीन नंबरों पर फोन किया था. टेलीफोन में लगे कॉल रिकॉर्डिंग डिवाइस की भी जांच की गयी है. इसमें योगेंद्र तिवारी द्वारा बातचीत के क्रम में प्रधान संपादक को चेतावनी भरे शब्दों का प्रयोग करने का साक्ष्य मिला है.