झारखंड: बर्लिन अस्पताल की जमीन मामले में ईडी के समक्ष पेश हुईं प्रीति कुमार, सीनियर आईएएस की हैं पत्नी

झारखंड के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी अविनाश कुमार की पत्नी प्रीति कुमार शुक्रवार को ईडी के क्षेत्रीय कार्यालय में हाजिर हुईं. ईडी द्वारा जारी समन के आलोक में प्रीति कुमार करीब एक बजे पेश हुईं. इस दौरान ईडी के अधिकारियों ने उनसे रांची के बरियातू स्थित बर्लिन अस्पताल की जमीन को लेकर पूछताछ की.

By Guru Swarup Mishra | January 12, 2024 7:23 PM
an image

रांची: झारखंड के गृह सचिव अविनाश कुमार की पत्नी प्रीति कुमार शुक्रवार को ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) के रांची स्थित क्षेत्रीय कार्यालय में पेश हुईं. वह करीब एक बजे ईडी ऑफिस पहुंचीं थी. रांची के बरियातू स्थित बर्लिन अस्पताल की जमीन मामले में उनसे पूछताछ हुई. ईडी के अधिकारियों ने अस्पताल की जमीन को लेकर उनसे पूछताछ की. आपको बता दें कि ईडी ने समन जारी कर उन्हें तीन जनवरी को पेश होने को कहा था, लेकिन बाहर रहने का हवाला देकर उन्होंने समय की मांग की थी. इसके बाद 12 जनवरी को उन्हें हाजिर होने को कहा गया था.

प्रीति कुमार से ईडी के अधिकारियों ने की पूछताछ

झारखंड के भारतीय प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ अधिकारी अविनाश कुमार की पत्नी प्रीति कुमार शुक्रवार को ईडी के क्षेत्रीय कार्यालय में हाजिर हुईं. ईडी द्वारा जारी समन के आलोक में प्रीति कुमार करीब एक बजे पेश हुईं. इस दौरान ईडी के अधिकारियों ने उनसे रांची के बरियातू स्थित बर्लिन अस्पताल की जमीन को लेकर पूछताछ की. उन्होंने ईडी के अधिकारियों को जानकारी दी कि बर्लिन अस्पताल रांची में बरियातू रोड में है. इस अस्पताल से वे जुड़ी हुई हैं.

Also Read: झारखंड: पीएम नरेंद्र मोदी 27 जनवरी को आएंगे धनबाद, बाबूलाल मरांडी की अध्यक्षता में हुई बैठक में हुई घोषणा

Exit mobile version