Loading election data...

झारखंड: ईडी के अधिकारी पहुंचे रांची के बर्लिन हॉस्पिटल, ले रहे जमीन से जुड़ी जानकारी

केंद्रीय एजेंसी ईडी के अधिकारी झारखंड में इन दिनों घोटाले समेत अन्य अवैध गतिविधियों की जांच को लेकर रेस हैं. अब तक कई आरोपी सलाखों के पीछे पहुंच चुके हैं. कई को लगातार समन किया जा रहा है.

By Guru Swarup Mishra | December 5, 2023 5:45 PM

रांची: ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) के अधिकारी मंगलवार को रांची के बरियातू स्थित बर्लिन हॉस्पिटल पहुंचे. बताया जा रहा है कि वे जमीन से जुड़ी जानकारी लेने पहुंचे हैं. आपको बता दें कि केंद्रीय एजेंसी ईडी के अधिकारी झारखंड में इन दिनों घोटाले समेत अन्य अवैध गतिविधियों की जांच को लेकर रेस हैं. अब तक कई आरोपी सलाखों के पीछे पहुंच चुके हैं. कई को लगातार समन किया जा रहा है. पूछताछ की जा रही है.

कई घोटालों की जांच कर रही ईडी

झारखंड में ईडी फिलवक्त करीब आधा दर्जन घोटालों की जांच कर रही है. इनमें समन और पूछताछ के बाद करीब डेढ़ दर्जन आरोपी सलाखों के पीछे हैं. अभी भी कई मामलों में आरोपियों को समन किया जा रहा है. कई मामलों में आरोपियों से पूछताछ की जा रही है, जबकि कई आरोपी जेल की हवा खा रहे हैं. जमीन घोटाला, अवैध खनन, मनरेगा घोटाला, शराब घोटाला समेत अन्य मामलों की जांच ईडी के अधिकारी कर रहे हैं. इन्हीं मामलों में आरोपी निलंबित आईएएस अफसर पूजा सिंघल, रांची के पूर्व डीसी आईएएस अफसर छवि रंजन, पावर ब्रोकर प्रेम प्रकाश, पंकज मिश्रा समेत अन्य आरोपी जेल में हैं.

Also Read: झारखंड: गिरिडीह को 335 करोड़ की सौगात, सीएम हेमंत सोरेन ने केंद्र सरकार से मांगा एक लाख 36 हजार करोड़ बकाया

Next Article

Exit mobile version