संजीव लाल के दोनों घर में दिनभर जमे रहे इडी के अधिकारी
मंत्री आलमगीर आलम के सरकारी पीएस संजीव लाल के रांची स्थित दोनों घरों में इडी के अधिकारी अहले सुबह ही आ गये थे. संजीव लाल के दीनदयाल नगर स्थित सरकारी आवास में एक इनोवा कार से इडी के अधिकारी पहुंचे थे.
रांची. मंत्री आलमगीर आलम के सरकारी पीएस संजीव लाल के रांची स्थित दोनों घरों में इडी के अधिकारी अहले सुबह ही आ गये थे. संजीव लाल के दीनदयाल नगर स्थित सरकारी आवास में एक इनोवा कार से इडी के अधिकारी पहुंचे थे. अंदर जाने के बाद सुरक्षाकर्मियों ने गेट बंद कर दिया. किसी को अंदर आने नहीं दिया जा रहा था. वहीं संजीव लाल का निजी आवास कांके रोड के डैम साइड स्थित बिग सिटी सीता निकेतन में भी तीन इनोवा गाड़ी से इडी के अधिकारी पहुंचे. बताया गया कि संजीव लाल अपने परिवार के साथ इसी आवास में रह रहे थे. इडी के अधिकारी सुबह में पहुंचे और समाचार लिखे जाने तक उनकी कार्रवाई जारी थी. सीआरपीएफ के जवान गेट पर तैनात थे. उन्हें देखकर पड़ोसी भी मीडियाकर्मियों से ही पूछ रहे थे कि यहां क्या हुआ है. तब उन्हें पता चला कि इडी की छापेमारी चल रही है. पड़ोसियों ने किसी भी प्रकार की जानकारी होने से इनकार किया. मुन्ना सिंह के फ्लैटों पर अहले सुबह पहुंची इडी रांची. बिल्डर मुन्ना सिंह के पीपी कंपाउंड व कुसुम विहार स्थित फ्लैटों पर सोमवार की अहले सुबह इडी की टीम पहुंच गयी थी. पीपी कंपाउंड स्थित तेजस अपार्टमेंट व कुसुम विहार स्थित गीतांजलि अपार्टमेंट के निवासियों को इडी की आमद की भनक भी नहीं लगी. बाद में मीडियाकर्मियों के पहुंचने पर स्थानीय लोगों को पता चला. उसके बाद अपार्टमेंट परिसर में सन्नाटा पसरा रहा. अपार्टमेंट के निवासियों ने छापेमारी पर हैरानी जतायी. लोगों का कहना था कि मुन्ना सिंह बहुत मिलनसार व्यक्ति नहीं हैं. पड़ोसियों से भी उसके कोई खास तालुकात नहीं थे. इडी की टीम देर शाम तक मुन्ना सिंह के अपार्टमेंट पर टिकी रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है