profilePicture

झारखंड CM के प्रेस सलाहकार पिंटू से ED ने माइनिंग मामले में की पूछताछ, बच्चू यादव गिरफ्तार

CM हेमंत सोरेन के प्रेस सलाहकार अभिषेक प्रसाद उर्फ पिंटू से ईडी की टीम ने दूसरे दिन भी पूछताछ की. गुरुवार को ईडी की टीम ने पिंटू से माइनिंग मामले में पूछताछ की है. वहीं, देर शाम ईडी ने JMM नेता पंकज मिश्रा के सहयोगी बच्चू यादव को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दाहू यादव नोटिस के बावजूद ऑफिस नहीं पहुंचे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 4, 2022 11:02 PM
an image

Jharkhand News: सीएम हेमंत सोरेन के प्रेस सलाहकार अभिषेक प्रसाद उर्फ पिंटू से दूसरे दिन गुरुवार को भी पूछताछ हुई. दूसरे दिन पूछताछ के लिए दिन के करीब 11 बजे ईडी दफ्तर पहुंचा. हालांकि, आज उनके साथ कोई वकील नहीं था. ईडी द्वारा दूसरी बार जारी नोटिस के आलोक में गुरुवार को दाहू यादव और बच्चू यादव हाजिर नहीं हुए. मां की बीमारी के नाम पर समय मांगने के बाद से दोनों पूछताछ के लिए हाजिर नहीं हुए. इसके बाद इडी ने साहिबगंज में जांच पड़ताल के दौरान दाहू और बच्चू के घर पर नोटिस भेज कर हाजिर होने का निर्देश दिया था. गुरुवार को ईडी ने JMM नेता पंकज मिश्रा के सहयोगी बच्चू यादव को गिरफ्तार कर लिया.

undefined
झारखंड cm के प्रेस सलाहकार पिंटू से ed ने माइनिंग मामले में की पूछताछ, बच्चू यादव गिरफ्तार 2

साहिबगंज में अवैध खनन को लेकर की पूछताछ

पिंटू से दूसरे दिन हुई पूछताछ के दौरान इडी के अधिकारियों ने साहिबगंज जिले में लंबे समय से हो रहे अवैध खनन के सिलसिले में पूछताछ की. इडी के अधिकारियों ने उससे यह जानने की कोशि की कि उसे अवैध खनन की जानकारी थी या नहीं. अगर थी उसमे शामिल लोगों के सिलसिले में उसके पास कोई सूचना थी या नहीं. इसके बाद इडी के अधिकारियों ने साहिबगंज में उसे मिली माइनिंग लीज के सिलसिले में पूछताछ की.

खनन लीज को लेकर पूछे सवाल

ईडी के अधिकारियों ने पिंटू से यह जानना चाहा कि उसे लीज कब और कैसे मिली थी. ईडी ने साहिबगंज में अपनी जांच पड़ताल के दौरान उसके माइनिंग क्षेत्र की वीडियोग्राफी की थी. वहीं, जिला खनन कार्यालय से लीज से संबंधित दस्तावेज भी लिये थे.

Also Read: कलकत्ता हाईकोर्ट ने CBI जांच से किया इनकार, झारखंड कांग्रेस के गिरफ्तार 3 विधायकों की याचिका की खारिज

पहले दिन नौ घंटे चली पूछताछ

बता दें कि अवैध खनन, खनन पट्टा आवंटन और मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी की टीम ने पिंटू से बुधवार को नौ घंटे पूछताछ की थी. इससे पहले पिंटू से उनके परिवार के सदस्यों के बारे में जानकारी प्राप्त की थी. साथ ही उनके और उनके परिवार के सदस्यों की आय के विभिन्न स्त्रोतों के बारे में भी सवाल पूछे थे.

JMM नेता पंकज मिश्रा के सहयोगी बच्चू यादव गिरफ्तार

JMM नेता पंकज मिश्रा के सहयोगी बच्चू यादव को ईडी ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार करने के बाद ईडी के अधिकारियों ने स्वास्थ्य परीक्षण के लिए रात करीब नौ बजे उसे लेकर सदर अस्पताल लेकर पहुंची. इस दौरान इमरजेंसी में मौजूद डॉ एस अली ने उनका मेडिकल टेस्ट किया. इलाज के दौरान ब्लड प्रेशर मापने के साथ ही उनका ECG किया गया. ईसीजी और ब्लडप्रेशर नार्मल पाया गया. इस दौरान डॉक्टर ने लोअर एब्डॉमिन की जांच की और पूछा कि क्या वह पहले कोई जरूरी दवाएं लेते हैं. इसपर बच्चू यादव ने कहा कि उनकी पूर्व में कोई दवा नहीं चलती है. डॉक्टर ने उन्हें ब्लड शुगर टेस्ट कराने की सलाह दी. इसपर उन्होंने जांच कराने की जरूरत नहीं बतायी. इमर्जेंसी में तैनात डॉक्टर ने जांच के बाद कहा कि जांच में वे पूरी तरह से फिट हैं. इसके बाद ईडी की टीम उन्हें वहां से लेकर निकल गयी.

Posted By: Samir Ranjan.

Next Article

Exit mobile version