11.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची जेल अधीक्षक और जेलर से ED की पूछताछ आज, इस केस में किया तलब

सीसीटीवी फ़ुटेज पर उभरे विवाद को लेकर आज यानी 30 जून को जेल अधीक्षक हामिद अख्तर और जेलर नसीम खान से ईडी की टीम पूछताछ करेगी. ईडी ने दोनों को हिनू स्थित क्षेत्रीय कार्यालय में हाजिर होने का निर्देश दिया है.

झारखंड में भूमि घोटाला और मनी लॉन्ड्रिंग केस में जारी जांच के बीच बड़ी अपडेट सामने आई है. मनी लॉन्ड्रिंग केस से जुड़े आरोपियों की रांची के होटवार जेल में जारी गतिविधियों को लेकर ईडी आज जेल अधीक्षक हामिद अख्तर और जेलर नसीम खान से पूछताछ करेगी. ईडी ने 26 और 27 जून को हामिद अख्तर को मनी लाउंड्रिंग केस में गवाही के लिए समन किया था, लेकिन वे उपस्थित नहीं हुए थे. जेल अधीक्षक पर आरोप है कि उन्होंने जेल में नियमों का उल्लंघन कर आरोपियों को आपस में मिलने दिया.

रांची के होटवार जेल में मनी लॉन्ड्रिंग और अवैध खनन के आरोपियों की मुलाकात से संबंधित सीसीटीवी फुटेज मांगने पर ईडी को गलत फुटेज भी हामिद अख्तर ने 26 जून को भेजा था. ऐसे में ईडी ने नए सिरे से हामिद अख्तर को समन किया था. शुक्रवार को दिन के 11 बजे उन्हें रांची जोनल ऑफिस में हाजिर होने का नोटिस ईडी ने दिया है. वहीं 5 मई को रांची के पूर्व डीसी छवि रंजन व जेल में बंद आरोपी प्रेम प्रकाश की जेल में मुलाकात को लेकर जेलर नसीम खान को समन किया गया है. दरअसल, 4 मई की देर रात रांची के पूर्व डीसी छवि रंजन ने अवैध खनन और मनी लॉन्ड्रिंग केस में बंद बिचौलिए प्रेम प्रकाश से अपने वीआईपी बैरक में मुलाकात की थी. यह नियमों के विरुद्ध है.

ईडी सूत्रों के मुताबिक, जेलर के पास ही सभी सेल की चाबियां होती हैं, ऐसे में सभी सेल बंद किए जाने के बाद किसके आदेश से प्रेम प्रकाश के सेल को खोलकर उसकी मुलाकात अपर डिविजन सेल में बंद छवि रंजन से कराई गई। इस संबंध में ईडी जेलर से पूछताछ करेगी.

Also Read: झारखंड हाईकोर्ट के वकील हिमांशु कुमार मेहता से ED की पूछताछ आज, जानें क्या है उस पर आरोप

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें