बांग्लादेशी घुसपैठ मामले में ED के छापे, बरामद हुआ फर्जी आधार कार्ड, जाली पासपोर्ट, कैश और गहने
ED Raid : बांग्लादेशी घुसपैठ से जुड़े मामले में 12 नवंबर को ईडी ने रांची और पाकुड़ में रेड मारी थी. इस दौरान इडी ने आठ लाख कैश, फर्जी पासपोर्ट, फर्टी आधार कार्ड और गहने जब्त किये थे.
ED Raid : प्रवर्तन निदेशालय (इडी) ने मंगलवार को बांग्लादेशी घुसपैठ से जुड़े मामले में झारखंड और पश्चिम बंगाल के कुल 17 ठिकानों पर छापा मारा. इस दौरान फर्जी आधार कार्ड, फर्जी पासपोर्ट, प्रतिबंधित हथियार, आठ लाख रुपये नकद और जेवरात जब्त किये गये हैं. साथ ही अवैध तरीके से विदेशी नागरिकों को झारखंड लानेवाले गिरोह से संबंधित महत्वपूर्ण सूचनाएं हासिल हुई हैं. फिलहाल इस गिरोह के संबंधित सूचनाएं सार्वजनिक नहीं की गयी हैं.
ईडी ने सितंबर 2024 में दर्ज किया था केस, बरियातू थाने का था मामला
सैक्स रैकेट चलाने के उद्देश्य से बांग्लादेशी युवतियों को रांची लाने के आरोप में बरियातू थाने में एक प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. सितंबर 2024 में ईडी ने इसी प्राथमिकी को इसीआइआर के रूप में दर्ज किया था. मामले की शुरुआती जांच के बाद ईडी ने 12 नवंबर की सुबह रांची, पाकुड़ और पश्चिम बंगाल के कोलकाता व 24 परगना जिले में संबंधित लोगों के ठिकानों पर छापा मारा.
रांची के इन जगहों पर हुई छापेमारी
ईडी ने रांची के बाली रिजॉर्ट, होटल स्काई लाइन और इससे संबंधित लोगों के कुल छह ठिकानों पर छापा मारा. इनमें लालू खटाल रोड स्थित माला एनक्लेव लेन निवासी शैलेंद्र कुमार(पिता-राजेंद्र प्रसाद) का घर भी शामिल है. शैलेंद्र ‘देविसा होटल्स एंड हॉस्पिटैलिटी नामक कंपनी चलाता है. यह कंपनी होटलों में कमरे उपलब्ध कराने सहित अन्य काम करती है. ईडी को पता चला है कि शैलेंद्र का संबंध बांग्लादेश से अवैध तरीके से लोगों के देश में प्रवेश करानेवाले गिरोह से है. गिरोह से जुड़े अल्ताफ खान के पाकुड़ स्थित घर पर भी ईडी की टीम ने छापेमारी की है.
प बंगाल के होटल में ठहराये जाते थे बांग्लादेशी नागरिक
ईडी ने प बंगाल के होटल स्नो फॉक्स में छापा मारा. बांग्लादेशी नागरिकों को 24 परगना के रास्ते कोलकाता लाने के बाद इसी होटल में ठहराया जाता था. इस मामले में होटल प्रबंधन की भूमिका की जांच की जा रही है. इडी ने 24 परगना में विदेशी नागरिकों को अवैध तरीके से देश में प्रवेश करानेवाले गिरोह के लोगों के गांव ‘बनगांव’ में छापा मारा. इस दौरान फर्जी आधार कार्ड, फर्जी पासपोर्ट, जेवर, नौ एमएम की प्रतिबंधित पिस्तौल, नौ एमएम की गोलियां, आठ लाख रुपये नकद और जेवर के अलावा गिरोह से संबंधित लोगों के डिजिटल डिवाइस भी जब्त किये गये हैं.
Also Read: नक्सली आतंक के आजाद हुआ झारखंड का यह गांव, पहली बार लोग अपने गांव के बूथ में करेंगे मतदान