ED Raid In Ranchi: विधानसभा चुनाव से पहले ईडी ने की ताबड़तोड़ छापेमारी, मंत्री के भाई और IAS के ठिकानों पर रेड

मनी लांड्रिंग के मामले में ईडी रांची में 23 ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. मंत्री मिथिलेश ठाकुर के भाई और आईएएस अधिकारी मनीष रंजन समेत कई लोगों के ठिकानों पर छापेमारी जारी है.

By Kunal Kishore | October 14, 2024 9:59 AM
an image

ED Raid In Ranchi : झारखंड में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले एक बार फिर से ईडी एक्शन में है. ईडी ने सोमवार सुबह रांची में 20 से अधिक ठिकानों पर छापेमारी की है. इस दौरान ईडी ने आईएएस अधिकारी मनीष रंजन, झारखंड सरकार में मंत्री मिथिलेश ठाकुर के भाई विनय ठाकुर समेत कई विभागीय इंजीनियर्स के ठिकानों पर छापेमारी जारी है.

जल जीवन मिशन में अनियमितता मामले में छापेमारी

आगामी विधानसभा चुनाव से पहले ईडी की कार्रवाई ने सियासी गलियारों में खलबली मचा दी है. सूत्रों की मानें तो ईडी ने ये छापे जल जीवन मिशन में अनियमताताओं को लेकर किये हैं. इसकी आंच हेमंत सरकार में मंत्री मिथिलेश ठाकुर तक पहुंच गई है. उनके भाई विनय ठाकुर और पीएस हरेंद्र सिंह के ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय ने छापेमारी की है. वहीं आईएएस अधिकारी मनीष रंजन भी इससे अछूते नहीं रहे. उनके ठिकानों पर भी ईडी ने दबिश दी है.

चाईबासा में मंत्री मिथिलेश ठाकुर के भाई एवं उनके बिजनेस पार्टनर के यहां ईडी का छापा

मंत्री मिथिलेश ठाकुर के भाई विनय ठाकुर एवं उनके बिजनेसमैन पार्टनर वेदांत खिरवार के घर में ईडी की छापामारी चल रही है. जानकारी के अनुसार ईडी की टीम करीब 2:30 बजे रात में ही चाईबासा पहुंच गई थी. ईडी की टीम सबसे पहले अमला टोला स्थित मंत्री के भाई विनय ठाकुर के आवास पर पहुंची और सुबह 4:00 बजे से उनकी आवास में छापामारी की कार्रवाई शुरू की गई. विनय ठाकुर से पूछताछ के बाद उनके बिजनेस पार्टनर मधु बाजार निवासी वेदांत खिरवार के यहां भी एक टीम छापामारी कर रही है. वहीं वेदांत खिरवार के गोदाम की भी जांच की जा रही है. दूसरी और ईडी की कार्रवाई को लेकर चाईबासा एवं आसपास के क्षेत्र में हलचल तेज हो गई है. फिलहाल छापेमारी एवं जांच जारी है.

Also Read: Durga Puja Violence: मूर्ति विसर्जन को लेकर गढ़वा में थमा बवाल, देर रात प्रशासन की देख-रेख में निकाला गया जुलुस

Exit mobile version