झारखंड में बुधवार की सुबह ईडी की टीम कई ठिकानों पर पहुंची है. मिली जानकारी के अनुसार, झारखंड के मुख्यमंत्री के प्रेस सलाहकार अभिषेक प्रसाद ‘पिंटू’ के ठिकानों पर भी ईडी का छापा चल रहा है. हालांकि, किस मामले में ईडी के अधिकारी उनके आवास पर पहुंचे है इसकी जानकारी अभी तक नहीं मिल पाई है. लेकिन, यह पहली बार नहीं है जब ईडी की नजर मुख्यमंत्री के प्रेस सलाहकार अभिषेक प्रसाद ‘पिंटू’ पर पड़ी हो. इससे पहले भी एक मामले में ईडी के अधिकारियों ने उनसे पूछताछ की है. आखिर, क्या था वह मामला और अभिषेक प्रसाद ‘पिंटू’ से क्यों हुई पूछताछ? आइए जानते है सबकुछ विस्तार से…
बात है, साल 2022 के अगस्त महीने की, जब ईडी ने अभिषेक प्रसाद ‘पिंटू’ को पूछताछ के लिए बुलाया था. प्रवर्तन निदेशालय ने अभिषेक प्रसाद ‘पिंटू’ को पूछताछ के लिए 3 अगस्त, 2022 को बुलाया. मामला खनन लीज का. 3 अगस्त को जब ईडी ने उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया था तब यह बातचीत करीब 9 घंटे तक चली थी. अवैध खनन, खनन पट्टा आवंटन और मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी की टीम ने पिंटू से पहले दिन नौ घंटे पूछताछ की थी. इससे पहले पिंटू से उनके परिवार के सदस्यों के बारे में जानकारी प्राप्त की थी. साथ ही उनके और उनके परिवार के सदस्यों की आय के विभिन्न स्त्रोतों के बारे में भी सवाल पूछे थे.