11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand ED Raid: ईडी ने सीएम के प्रेस सलाहकार पिंटू के घर का लॉकर तोड़वाया

झारखंड में एक बार फिर ईडी ने दबिश दी है. ईडी की टीम रांची, साहिबगंज, देवघर समेत कई ठिकानों पर छापामारी कर रही है. सीएम हेमंत सोरेन के प्रेस सलाहकार समेत कई ठिकानों पर ईडी की टीम तलाशी कर रही है. अलग-अलग टीमों ने रांची में कम से कम आधा दर्जन ठिकानों पर छापेमारी की. साहिबंगज में उपायुक्त के कैंप ऑफिस पर ईडी की रेड हुई, तो साहिबगंज जिले में पदस्थापित डीएसपी के हजारीबाग स्थित घर पर भी छापेमारी की कार्रवाई हुई. कथित अवैध खनन घोटाले की जांच की आंच पश्चिम बंगाल और राजस्थान तक पहुंच गई है. झारखंड में ईडी की छापेमारी से जुड़ी पल-पल की खबर के लिए बने रहें प्रभात खबर के LIVE सेक्शन में...

लाइव अपडेट

ED Raid LIVE:  ईडी ने पिंटू के घर का लॉकर तोड़वाया

छापेमारी के दौरान ईडी ने सीएम हेमंत सोरेन के प्रेस सलाहकार पिंटू के घर के लॉकर का ताला तोड़ने वाले लॉकरमैन को बुलाया. मिस्त्री ने आकर ताला तोड़ा. अभिषेक प्रसाद पिंटू के घर से ताला तोड़कर बाहर निकलने पर लॉकरमैन ने बताया कि उन्हें लॉकर तोड़ने के लिए बुलाया गया था.

ED Raid LIVE: देवघर में पप्पू यादव के निर्माणाधीन होटल पर छापेमारी जारी

देवघर के कास्टर टाउन मुहल्ला निवासी पूर्व विधायक राजकिशोर प्रसाद उर्फ पप्पू यादव के कंचन गोपाल अपार्टमेंट स्थित फ्लैट संख्या 502 में ईडी की टीम बुधवार की अहले सुबह छापेमारी के लिए पहुंची है. चार सदस्यीय पदाधिकारियों की टीम जहां फ्लैट के अंदर पूर्व विधायक और उनके घरवालों से पूछताछ में जुट गई है. वहीं काफी संख्या में सुरक्षाकर्मी अपार्टमेंट के नीचे सुरक्षा में तैनात हैं, जो अपार्टमेंट में आने-जाने वाले लोगों से पूछताछ के पश्चात ही उन्हें ऊपर की ओर जाने की इजाजत दे रहे हैं. सुबह 7.30 बजे से शुरू हुई छापेमारी का यह अभियान अब भी जारी है. उल्लेखनीय है कि ईडी की इस छापेमारी को साहिबगंज जिले 1000 करोड़ रुपये के अवैध खनन और मनी लॉन्ड्रिंग से जोड़ कर देखा जा रहा है.

ED Raid LIVE: विनोद सिंह के घर मंगाया गया प्रिंटर

विनोद सिंह के आवास पर भी ईडी की टीम की छापेमारी जारी है. इस बीच विनोद सिंह के घर प्रिंटर मंगवाया गया है. कयास लगाए जा रहे हैं कि विनोद सिंह के घर से कुछ जरूरी दस्तावेज मिले हैं.

Jharkhand Ed Raid: ईडी ने सीएम के प्रेस सलाहकार पिंटू के घर का लॉकर तोड़वाया
Jharkhand ed raid: ईडी ने सीएम के प्रेस सलाहकार पिंटू के घर का लॉकर तोड़वाया 1

ED Raid LIVE: साहिबगंज डीसी से भी पूछताछ कर रही है ईडी

ईडी की टीम बुधवार अहले सुबह नामचीन पत्थर व्यवसायी कन्हैया खुडानिया के पुराने आवास पर पहुंची. सूत्रों की मानें तो कन्हाई खुडानिया के आवास पर ईडी की टीम ने उनसे कई कागजातों के मामले में पूछताछ कर रही है. साथ ही खनन से जुड़े कुछ मामले की भी जानकारी ली जा रही है. वहीं दूसरी टीम उपायुक्त रामनिवास यादव के आवासीय कार्यालय पहुंची है. उनसे क्या बातचीत हुई, इस मामले में फिलहाल कोई जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन सूत्र बताते हैं कि खनन से जुड़ी बातों पर भी चर्चा हो रही है. कन्हैया के आवास पर टीम करीब 3 घंटो से छानबीन जारी है. साहिबगंज डीसी रामनिवास यादव और व्यवसायी कन्हैया खुडानिया दोनों से ईडी की पूछताछ जारी है. गौरतलब है कि 8 जुलाई 2021 को प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने एक साथ साहिबगंज जिले के 18 ठिकानों पर छापामारी अभियान चलाया था. जहां से कुछ लोगों के घर से मोटी रकम भी मिलने की बात सामने आई थी. जांच के इस क्रम बरहेट विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा सहित कई लोग के अवैध खनन के आरोप में पूर्व में जेल जा चुके है.

पूरी खबर डिटेल में पढ़ने के लिए क्लिक करें.

Jharkhand Ed Raid: ईडी ने सीएम के प्रेस सलाहकार पिंटू के घर का लॉकर तोड़वाया
Jharkhand ed raid: ईडी ने सीएम के प्रेस सलाहकार पिंटू के घर का लॉकर तोड़वाया 2
Jharkhand Ed Raid: ईडी ने सीएम के प्रेस सलाहकार पिंटू के घर का लॉकर तोड़वाया
Jharkhand ed raid: ईडी ने सीएम के प्रेस सलाहकार पिंटू के घर का लॉकर तोड़वाया 3

ED Raid LIVE: हजारीबाग में डीएसपी राजेंद्र दुबे के आवास पर ईडी का छापा

हजारीबाग, रिपोर्ट जमालउद्दीन : झारखंड के साहिबगंज में पदस्थापित डीएसपी राजेंद्र दुबे के हजारीबाग शिवपुरी मोहल्ला स्थित आवास पर ईडी की टीम छापामारी कर रही है. बुधवार सुबह 7:00 बजे ईडी की टीम डीएसपी के आवास पर दो गाड़ियों से पहुंची है, जिसमें कुल 10 लोग आए थे. सुबह 7:00 बजे ईडी की टीम ने घर में प्रवेश किया है. घर के बाहर सीआरपीएफ के जवान सुरक्षा में तैनात है. ईडी की छापामारी शुरू होते ही शिवपुरी मोहल्ले में चर्चा का माहौल गर्म हो गया. राजेंद्र दुबे 1994 बैच के दरोगा थे, बाद में उन्हें प्रोन्नति मिलने पर वे डीएसपी बन गए हैं.

पूरी खबर डिटेल में पढ़ने के लिए क्लिक करें.

Jharkhand Ed Raid: ईडी ने सीएम के प्रेस सलाहकार पिंटू के घर का लॉकर तोड़वाया
Jharkhand ed raid: ईडी ने सीएम के प्रेस सलाहकार पिंटू के घर का लॉकर तोड़वाया 4
Jharkhand Ed Raid: ईडी ने सीएम के प्रेस सलाहकार पिंटू के घर का लॉकर तोड़वाया
Jharkhand ed raid: ईडी ने सीएम के प्रेस सलाहकार पिंटू के घर का लॉकर तोड़वाया 5

सीएम के प्रेस सलाहकार के घर छापेमारी, देखें Video

सीएम के प्रेस सलाहकार अभिषेक प्रसाद उर्फ पिंटू के घर छापेमारी की तस्वीरें

Jharkhand Ed Raid: ईडी ने सीएम के प्रेस सलाहकार पिंटू के घर का लॉकर तोड़वाया
Jharkhand ed raid: ईडी ने सीएम के प्रेस सलाहकार पिंटू के घर का लॉकर तोड़वाया 6
Jharkhand Ed Raid: ईडी ने सीएम के प्रेस सलाहकार पिंटू के घर का लॉकर तोड़वाया
Jharkhand ed raid: ईडी ने सीएम के प्रेस सलाहकार पिंटू के घर का लॉकर तोड़वाया 7

ED Raid LIVE: सीएम के प्रेस सलाहकार अभिषेक प्रसाद उर्फ पिंटू के आवास पर छापेमारी

सीएम हेमंत सोरेन के प्रेस सलाहकार अभिषेक प्रसाद उर्फ पिंटू के रातू रोड स्थित आवास पर ईडी की छापेमारी चल रही है.

Jharkhand Ed Raid: ईडी ने सीएम के प्रेस सलाहकार पिंटू के घर का लॉकर तोड़वाया
Jharkhand ed raid: ईडी ने सीएम के प्रेस सलाहकार पिंटू के घर का लॉकर तोड़वाया 8
Jharkhand Ed Raid: ईडी ने सीएम के प्रेस सलाहकार पिंटू के घर का लॉकर तोड़वाया
Jharkhand ed raid: ईडी ने सीएम के प्रेस सलाहकार पिंटू के घर का लॉकर तोड़वाया 9

ED Raid LIVE: कहां-कहां हो रही है ईडी की छापेमारी

  • रांची में झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन के मीडिया सलाहकार अभिषेक प्रसाद उर्फ पिंटू के आवास पर

  • आईएएस और साहिबगंज डीसी रामनिवास यादव के साहिबगंज और राजस्थान स्थित आवासों पर

  • रांची में ग्रिड आर्किटेक्ट के मालिक बिनोद कुमार के ठिकानों पर

  • साहिबगंज में खोदनिया ब्रदर्स के यहां

  • देवघर में पूर्व विधायक पप्पू यादव के आवास पर

  • हजारीबाग डीएसपी राजेंद्र दुबे के घर पर

  • इसके अलावा अभय सरावगी के कोलकाता स्थित ठिकानों पर

  • रांची में सिपाही अवधेश खुमार के यहां

ED Raid LIVE: झारखंड के कई ठिकानों पर ईडी की छापेमारी

झारखंड में कई ठिकानों पर ईडी ने एक बार फिर दबिश दी है. केवल राजधानी रांची के ही करीब आधा दर्जन ठिकानों पर ईडी ने छापा मारा है. फिलहाल ईडी की टीम बिरसा मुंडा कारा पहुंची है. खबर है कि रातू स्थित अभिषेक प्रसाद उर्फ पिंटू के आवास और विनोद सिंह के ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है. अभिषेक प्रसाद उर्फ पिंटू सीएम के प्रेस सलाहकार हैं. वहीं विनोद सिंह ग्रिड आर्किटेक्ट के मालिक हैं. ईडी ने यह छापेमारी अवैध खनन मामले में की है. साहिबगंज डीसी के आवास पर भी ईडी की छापेमारी की सूचना है.

पूरी खबर डिटेल में पढ़ने के लिए क्लिक करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें