14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची में 16 घंटे ईडी की रेड, मंत्री आलमगीर आलम के पीएस के नौकर जहांगीर के घर से मिले 35 करोड़

ईडी ने झारखंड की राजधानी रांची में मंत्री आलमगीर आलम के पीएस संजीव लाल और पीएस के सहायक (नौकर) के ठिकानों पर छापे मारे हैं, जहां से जांच एजेंसी को 30 करोड़ कैश मिले हैं.

रांची: झारखंड की राजधानी रांची में ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) की टीम ने सोमवार की सुबह 9 ठिकानों पर दबिश डाली. राज्य के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम के पीएस संजीव लाल और उनके सहायक (नौकर) जहांगीर आलम के ठिकानों पर भी ईडी ने छापेमारी की. उनके घर से करीब 35 करोड़ कैश मिले हैं. 16 घंटे चली रेड चली है. बार-बार गर्म होकर नोट गिनने की मशीन काम नहीं कर रही थी. 8 मशीनों से नोट गिने गए. 12 टिन के बक्सों में नोट भरकर रखे गए.

9 ठिकानों पर हो रही छापेमारी

न्यूज एजेंसी एएनआई की मानें तो रांची के 9 ठिकानों पर ईडी ने छापेमारी की. इस संदर्भ में न्यूज एजेंसी ने एक वीडियो जारी किया. इसमें रुपयों का ढेर देखा जा सकता है. ईडी ने यह कार्रवाई बीते साल गिरफ्तार हुए झारखंड ग्रामीण विकास विभाग के मुख्य अभियंता वीरेंद्र राम से जुड़े मामलों में की है. उन पर कुछ योजनाओं के कार्यान्वयन में भारी अनियमितता का आरोप है. ईडी के मुताबिक इन सरकारी योजनाओं के जरिये मनी लॉन्ड्रिंग हुई है. झारखंड के सीएम चंपाई सोरेन ने कहा कि इस संदर्भ में उन्हें कोई जानकारी नहीं है.

पथ निर्माण विभाग के इंजीनियर के ठिकानों पर भी पड़े छापे

रांची के जिन 9 ठिकानों पर ईडी ने छापे मारे हैं, उसमें पथ निर्माण विभाग में कार्यरत सेल सिटी के इंजीनियर विकास कुमार का आवास भी शामिल है. इसके अलावा मंत्री आलमगीर आलम के पीएस के सहायक जहांगीर आलम, मुन्ना सिंह समेत बरियातू के ठिकानों पर छापेमारी की. बताया जा रहा है कि ठेकेदार मुन्ना सिंह, झारखंड के मंत्री आलमगीर आलम के पीएस संजीव लाल का करीबी है.

Also Read: हेमंत सोरेन ने पीएमएलए कोर्ट से मांगी है जमानत, अदालत ने दोनों पक्षों से मांगा जवाब

मुख्य अभियंता बीरेंद्र राम के 24 ठिकानों पर पड़ा था छापा

गौरतलब है कि ईडी ने बीते साल फरवरी माह में तत्कालीन मुख्य अभियंता बीरेंद्र राम के 24 ठिकानों छापे मारे थे. छापेमारी के दौरान मिले दस्तावेजों के आधार पर उनसे पूछताछ शुरू हुई थी. इसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था. झारखंड के इस मुख्य अभियंता के ठिकानों से 30 लाख रुपये के अलावा 1.50 करोड़ रुपये के जेवरात मिले थे. ईडी को उनके पास 100 करोड़ रुपये से अधिक की चल-अचल संपत्ति का भी पता चला था.

बीजेपी ने बोला हमला

झारखंड के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम के पीएस संजीव लाल के सहायक जहांगीर आलम के घर से करोड़ों रुपये बरामद होने के बाद भाजपा ने कांग्रेस पर हमला बोलना शुरू कर दिया है. भाजपा नेता मजिंदर सिंह ने कहा कि कांग्रेस भ्रष्टचार करना चाहती है. वो पूरे देश को लूटना चाहती है क्योंकि कांग्रेस का मकसद ही यही है कि गरीबों को लूट कर अपनी जेबें भरो. इसलिए राहुल गांधी कहते हैं ”हम नहीं डरेंगे”.

नोटों की हो रही गिनती
जहांगीर आलम के आवास पर ईडी की टीम नोटों की गिनती कर रही है. इसी क्रम में नोट गिनने की एक और मशीन वहां पहुंची. सोमवार की शाम में एक और मशीन कैश गिनने के लिए लायी गयी. इस तरह कुल छह मशीनें पैसे की गिनती करने में लगी हैं.

Ed Raid Ranchi
रांची में 16 घंटे ईडी की रेड, मंत्री आलमगीर आलम के पीएस के नौकर जहांगीर के घर से मिले 35 करोड़ 3
सोमवार की शाम को एक और मशीन नोटों की गिनती के लिए लायी गयी.
Cash Machine
रांची में 16 घंटे ईडी की रेड, मंत्री आलमगीर आलम के पीएस के नौकर जहांगीर के घर से मिले 35 करोड़ 4

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें