रांची : झारखंड के मंत्री आलमगीर आलम के पीएस और उनके सहायक के ठिकानों पर ईडी की रेड पड़ने के बाद राज्य की राजनीति गर्म हो गयी. एक तरफ बीजेपी ने इस मामले पर कांग्रेस को जमकर घेरा तो वहीं, आलमगीर आलम ने दलील दी कि हम पीएस का चयन उसके अनुभव के आधार पर करते हैं. जो आप देख रहे हैं वहीं हम भी टीवी के माध्यम से देख रहे हैं.
बीजेपी के प्रदेश बाबूलाल मरांडी ने बोला करारा हमला
ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम के निजी सचिव और उनके नौकर के यहां करोड़ों रुपये की कैश बरामदगी के बाद भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. बाबूलाल मरांडी ने कहा है कि आलमगीर आलम को तत्काल मंत्री पद से बर्खास्त कर देना चाहिए. जिस प्रकार से निजी सचिव के नौकर के यहां राशि बरामद हुई है, यह भ्रष्टाचार का सबसे बड़ा उदाहरण है. उन्होंने आगे कहा कि सभी मंत्री के यहां अगर छापेमारी की जाए तो बड़े धन कुबेर का पता चलेगा.
क्या कहा मंत्री आलमगीर आलम ने
ईडी द्वारा रेड के बाद आलमगीर आलम ने भी इस मामले में अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि “संजीव लाल एक सरकारी मुलाजिम हैं और हमारे पीएस हैं और हम उनका का चुनाव अनुभव के आधार पर करते हैं. जो आप देख रहे हैं वही हम भी टीवी के माध्यम से देख रहे हैं. ED का क्या निष्कर्ष आएगा वह बाद में देखा जाएगा.”
Also Read: झारखंड के मंत्री आलमगीर आलम के पीएस के साथ ही उसके नौकर के ठिकानों पर भी ईडी रेड, 20 करोड़ कैश बरामद
भाजपा ने बोला हमला
आलमगीर आलम के पीएस और उनके सहायक के घर से करोड़ों रुपये बरामद होने के बाद भाजपा ने कांग्रेस पर हमला बोलना शुरू कर दिया है. भाजपा नेता मजिंदर सिंह ने कहा कि कांग्रेस भ्रष्टचार करना चाहती है. इस वजह से वह पूरे देश को लूट रही है. क्योंकि कांग्रेस का मकसद ही यही है कि गरीबों को लूट कर अपनी जेबें भरो. इसलिए राहुल गांधी कहते हैं ”हम नहीं डरेंगे”.
वहीं, भाजपा प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने इस मामले पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है कि झारखंड के एक मंत्री के पीएस और उनके नौकर के घर से 20 करोड़ रुपये की बरामदगी हुई. जिसकी गिनती अब तक जारी है. लेकिन हम मंत्री आलमगीर आलम से पूछताछ और इस मामले की जांच की मांग करते हैं. हमें अंदेशा है कि कहीं, कांग्रेस इसका इस्तेमाल चुनाव में काला धन के रुप में तो नहीं करना चाहती थी.