रांची : ईडी ने सोमवार की सुबह करीब सात बजे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की तलाश मे दिल्ली के शांति निकेतन स्थित उनके आवास, झारखंड भवन और शिबू सोरेन को आवंटित सांसद आवास पर छापा मारा. जानकारी के अनुसार जमीन खरीद बिक्री मामले में पूछताछ के लिए समय निर्धारित नहीं करने की वजह से इडी ने मुख्यमंत्री की तलाश में दिल्ली में छापा मारा. पर हेमंत सोरेन नहीं मिले. रांची के क्षेत्रीय कार्यालय के सहायक निदेशक देवव्रत झा नेतृत्व में की गयी छापेमारी में दिल्ली ईडी के अधिकारियों का दल शामिल था. तीनों जगहों में से वह कहीं भी नहीं मिले. मुख्यमंत्री के नहीं मिलने के बाद इडी ने उनकी तलाश तेज कर दी है. इस दौरान एयरपोर्ट सहित उनके आने जाने के सभी संभावित ठिकानों पर नजर रखना शुरू कर दिया है.
ईडी ने जमीन मामले में पूछताछ के लिए 27 जनवरी को 10 वां समन भेजा था. इसमें ईडी पूछताछ के लिए 29 या 31 जनवरी में से कोई एक दिन निर्धारित करने का निर्देश दिया था. साथ ही 28 जनवरी तक इसकी सूचना देने को कहा था. ईडी ने यह भी कहा था कि निर्धारित समय सीमा के अंदर पूछताछ के लिए जगह और समय निर्धारित कर सूचना नहीं देने पर उनकी टीम खुद ही पूछताछ के लिए उनके पास पहुंच जायेगी. मुख्यमंत्री की ओर से 28 जनवरी तक सूचना नहीं देने के बाद इडी ने 29 की सुबह उनकी तलाश में छापा मारा. ईडी की ओर से 27 जनवरी को सुबह समन जारी किया गया था.
मुख्यमंत्री उसी शाम को विशेष विमान से दिल्ली के लिए रवाना हो गये थे. उनकी इस दिल्ली यात्रा का उद्देश्य इडी द्वारा जारी किये गये समन के मुद्दे पर कानूनी सलाह लेना बताया गया. दिल्ली पहुंचने के बाद 28 जनवरी की शाम उन्होंने कानूनी सलाह के लिए वकीलों से मुलाकात की. इसके बाद शांति निकेतन स्थित आवास लौट आये. हालांकि इडी के वहां पहुंचने के पहले ही वह कहीं चले गये. छापेमारी के दौरान इडी झारखंड भवन और मुख्यमंत्री आवास के कर्मचारियों का मोबाइल जब्त कर लिया था. साथ ही वहां मौजूद कर्मचारियों व अधिकारियों से मुख्यमंत्री के सिलसिले में पूछताछ की.