पाकुड़ में अल्ताफ शेख के घर पर इडी ने की छापेमारी
मंगलवार की सुबह पांच बजे दो गाड़ियों में पहुंची थी टीम
प्रतिनिधि, पाकुड़़ नगर थाना क्षेत्र की हीरानंदनपुर पंचायत के जंगली पीरतल्ला में संवेदक सह व्यवसायी अल्ताफ शेख के घर पर मंगलवार की सुबह इडी की टीम छापेमारी करने पहुंची. देर शाम तक इडी की कार्रवाई जारी थी. प्राप्त जानकारी के अनुसार अल्ताफ पर बांग्लादेशी घुसपैठ से संबंधित मनी लाउंड्रिंग के तार जुड़े होने के मामले सामने आ रहे हैं. इडी ने बांग्लादेशी महिलाओं के घुसपैठ के मामले में सितंबर महीने में केस दर्ज किया था. इसी केस के सिलसिले में इडी की टीम पाकुड़ पहुंची है. जानकारी के मुताबिक अल्ताफ जिला समाज कल्याण कार्यालय व सूचना प्रसारण कार्यालय में सामग्री देने का काम करता था. घर को चारों तरफ से घेर रखा था सीआरपीएफ जवानों ने : जंगली पीरतल्ला स्थित अल्ताफ शेख के घर दो सफेद इनोवा कार से इडी की टीम पहुंची. इडी की टीम ने दोनों कार को घर के सामने लगाया. इसके बाद अल्ताफ के घर के चारों तरफ फोर्स तैनात कर दिया गया. जवान सभी आने-जाने वालों पर कड़ी नजर रख रहे थे. रास्ते से गुजरने वालों से भी पूछताछ की जा रही थी. अधिकारियों ने दो बार ऑनलाइन मंगवाया खाना : इडी की टीम में शामिल अधिकारियों ने ऑनलाइन ऑर्डर कर खाना मंगवाया. जोमैटो व टाइटन की टीम ने खाना पहुंचाया. घर के आसपास किसी को भी फटकने नहीं दिया जा रहा था. आसपास भीड़ लगते ही लोगों को हटा दिया जा रहा था. इडी के अधिकारी समय-समय पर बाहर निकल कर आसपास का भी जायजा ले रहे थे. छापेमारी के दौरान मुख्य दरवाजे को बंद कर दिया गया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है