ईडी ने मंगलवार को बड़गाईं की साढ़े आठ एकड़ जमीन से जुड़े मामले में विनोद सिंह, रमेश गोप और हिलेरियस कच्छप के ठिकानों पर छापा मारा. जांच एजेंसी ने विनोद सिंह के ठिकानों पर दूसरी बार छापा मारा है. बता दें कि यह छापेमारी उनके मोबाइल से मिले ब्योरे के आधार पर की गयी है. हेमंत सोरेन के करीबी कहे जाने वाले विनोद सिंह के ठिकानों पर सुबह सात बजे प्रवर्तन निदेशालय ने रेड मारी.
इस दौरान उसके पिस्का मोड़ स्थित घर से कई अहम दस्तावेज मिले हैं. इसमें जमीन व निवेश से संबंधित दस्तावेज भी शामिल है. वहीं जमीन कारोबारी रमेश गोप के कोकर के अयोध्यापुरी स्थित घर से जमीन व निवेश से जुड़े दस्तावेज मिले हैं. इसके अलावा बड़गाईं स्थित साढ़े आठ एकड़ जमीन की चहारदीवारी करानेवाले हिलेरियस कच्छप के बरियातू (डीएवी स्कूल के पीछे) स्थित घर में छापामारी की गयी.
Also Read: ED Raid: रांची में ईडी की छापेमारी, पूर्व सीएम हेमंत सोरेन से जुड़ा है मामला
उससे ईडी की टीम ने पूछा कि उसने किसके कहने पर जमीन की चहारदीवारी करायी. इसके निर्माण पर होनेवाले खर्च का भुगतान किसने किया. अनुमान लगाया जा रहा है कि चहारदीवारी के निर्माण पर एक करोड़ रुपये से अधिक की राशि खर्च हुई होगी. रमेश गोप के ठिकानों से मिले दस्तावेज से जमीन की खरीद बिक्री के कुछ और मामलों के उजागर होने की संभावना जतायी जा रही है.