झारखंड CM के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा समेत 17 ठिकानों पर ED की रेड, सांसद निशिकांत दुबे ने कसा ये तंज
ED Raids in Jharkhand: झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा समेत साहिबगंज व रांची जिले में ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) छापामारी कर रही है. सुबह पौने सात बजे से ही ईडी की रेड जारी है. साहिबगंज व रांची के मोरहाबादी में कुल 17 ठिकानों पर ईडी छापामारी कर रही है.
ED Raids in Jharkhand: झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा समेत साहिबगंज व रांची जिले में ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) छापामारी कर रही है. सुबह पौने सात बजे से ही ईडी की रेड जारी है. बताया जा रहा है कि साहिबगंज व रांची के मोरहाबादी में कुल 17 ठिकानों पर ईडी छापामारी कर रही है. जानकारी के अनुसार ये लोग सोये ही हुए थे कि ईडी की रेड शुरू हो गयी. इसमें करीब 1 दर्जन ईडी की टीम शामिल है. इधर, गोड्डा से बीजेपी सांसद डॉ निशिकांत दुबे ने ट्वीट कर पंकज मिश्रा पर तंज कसा है कि ईडी की जांच शुरू हो गयी. उन्हें इसका इंतजार भी था.
साहिबगंज व रांची में कुल 17 ठिकानों पर रेड
झारखंड में आज शुक्रवार को ईडी सुबह से ही 17 ठिकानों पर रेड कर रही है. झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा समेत साहिबगंज और रांची जिले में प्रवर्तन निदेशालय की टीम छापामारी कर रही है. बताया जा रहा है कि सुबह पौने सात बजे से ही ईडी की टीम रेड कर रही है.
इनके यहां ईडी की रेड
1. पंकज मिश्रा ( साहिबगंज आवास)
2. कन्हैया खुरानिया, पत्थर व्यवसायी (साहिबगंज आवास)
3. डाहु यादव, एलसीटी फेरी सेवा के संचालक (साहिबगंज आवास)
4. कृष्ण कुमार साह, पत्थर व्यवसायी (बरहरवा )
5. भावेश भगत, ठेकेदार ( बरहरवा)
6.भगवान भगत, पत्थर व्यवसायी (बरहरवा )
7. सोनू सिंह, पत्थर व्यवसायी ( राजमहल )
8. निमाई सिल, ट्रक ऑनर ( बरहेट )
9. पतरु सिंह, पत्थर व्यवसायी (मिर्जाचौकी )
10. सुब्रतो पॉल, पत्थर व्यवसायी ( बरहरवा)
11. ट्विंकल भगत
12. पंकज (रांची, मोरहाबादी) समेत कुल 17 जगहों पर छापामारी की जा रही है.
पंकज मिश्रा पर निशिकांत दुबे का तंज
ईडी की रेड पर गोड्डा से बीजेपी सांसद डॉ निशिकांत दुबे ने ट्वीट करते हुए झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि ईडी की जांच शुरू हो गयी. पंकज मिश्रा को इसका इंतजार भी था.
पत्रकारों ने सुबह से परेशान कर दिया,उनकी जानकारी ही आम जनता तक बता रहा हूँ ।
पंकज भाग नहीं पाया ? आख़िर ED की जॉंच में उसके यहाँ छापेमारी चालू हो गई,बेचारा इंतज़ार भी कर रहा था ,मुख्यमंत्री जी का प्रतिनिधि भी है।— Dr Nishikant Dubey (@nishikant_dubey) July 8, 2022
रिपोर्ट : शकील अख्तर (रांची)/ सुनील ठाकुर (साहिबगंज)