ED Action in Jharkhand: रांची के पूर्व डीसी छवि रंजन सोमवार सुबह करीब 10:30 बजे ही ईडी ऑफिस पहुंच गए. जहां ईडी के अधिकारी उनसे दस्तावेज में हेराफेरी कर जमीन की खरीद-बिक्री के संबंध में पूछताछ करेंगे. इस जमीन घोटाला मामले को लेकर ईडी उनसे घंटों पूछताछ कर सकती है.
इधर पूर्व डीसी छवि रंजन ईडी ऑफिस पहुंचे, उधर ईडी ने सीएमओ में प्रधान आप्त सचिव के पद पर कार्यरत अभिषेक प्रसाद पिंटू के पर्सनल सेक्रेटरी उदय कुमार के ठिकाने पर छापेमारी कर दी. ईडी की टीम दो गाड़ियों में डोरंडा स्थित अभिषेक प्रसाद पिंटू के पर्सनल सेक्रेटरी के ठिकाने पर पहुंची है. हालांकि, अभी इसका पता नहीं चल पाया है कि अभिषेक प्रसाद पिंटू के पर्सनल सेक्रेटरी के यहां ईडी ने क्यों छापा मारा है.
पूर्व डीसी छवि रंजन की बात करें तो उन्हें ईडी ने तीसरी बार समन भेजा है. इससे पहले ईडी ने समन जारी आईएएस छवि रंजन को 21 अप्रैल को ही पूछताछ के लिए बुलाया था, लेकिन वह नहीं आये. वकील के माध्यम से एक मई तक पितृत्व अवकाश की जानकारी देते हुए उन्होंने ईडी से मई के पहले हफ्ते का समय देने का आग्रह किया. ईडी ने आग्रह खारिज करते हुए छवि रंजन को शुक्रवार को ही शाम चार बजे पेश होने का नोटिस जारी कर दिया. वकील के यह बताने पर कि शहर के बाहर होने की वजह से छवि रंजन का आना संभव नहीं है. ईडी ने 24 अप्रैल की सुबह 11:00 बजे पेश होने का समन जारी किया है.
Also Read: Banna Video Case: यह तो बस एक झांकी है, पूरी पिक्चर बाकी है, बन्ना गुप्ता के वायरल वीडियो पर बोले सरयू राय
बता दें कि ईडी ने दस्तावेज में जालसाजी कर जमीन की खरीद-बिक्री मामले में बीते 13 अप्रैल, 2023 को झारखंड, बिहार और बंगाल के करीब 22 ठिकानों पर छापेमारी की थी. इस छापेमारी में सबसे बड़ा नाम रांची के पूर्व डीसी छवि रंजन का आया था. इस छापेमारी के दायरे में जमीन कारोबारी, बड़गाई अंचल के अंचल अधिकारी और कर्मचारी भी आये. छापेमारी अभियान के बाद ईडी ने बड़गाईं के CI समेत कुल सात लोगों को गिरफ्तार कर लिया था. इसी मामले में आइएसएस अधिकारी छवि रंजन को ईडी ने समन भेजा था. इसकी पूछताछ के लिए आज वे रांची के ईडी कार्यालय में उपस्थित हुए.