इंजीनियर व ठेकेदार के ठिकानों पर इडी की छापेमारी से मचा हड़कंप

ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम के पीएस संजीव लाल और सहायक जहांगीर आलम सहित अन्य के ठिकानों पर सोमवार को छापेमारी के बाद अगले दिन मंगलवार को भी ठेकेदार और इंजीनियर के ठिकानों पर कार्रवाई जारी रही.

By Prabhat Khabar News Desk | May 7, 2024 11:59 PM

रांची (प्रभात खबर टीम). ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम के पीएस संजीव लाल और सहायक जहांगीर आलम सहित अन्य के ठिकानों पर सोमवार को छापेमारी के बाद अगले दिन मंगलवार को भी ठेकेदार और इंजीनियर के ठिकानों पर कार्रवाई जारी रही. इडी की ताबड़तोड़ छापेमारी से ग्रामीण विकास के इंजीनियर और ठेकेदारों में हड़कंप मचा हुआ है. इडी की टीम द्वारा ग्रामीण विकास विभाग के सहायक अभियंता अजय मुंडा के बीआइटी के केदल, इनके बड़े भाई संजय मुंडा के कांके पतराटोली और सिंह माेड़ स्थित मेकन वाटिका में ठेकेदार राजीव कुमार सिंह उर्फ राजू सिंह के फ्लैट पर छापेमारी की खबर की दिनभर चर्चा होती रही.

सुबह आठ बजे ही संजय मुंडा को साथ लेकर अजय मुंडा के घर पर पहुंची इडी की टीम

कांके. ग्रामीण विकास विभाग के सहायक इंजीनियर अजय मुंडा के पैतृक आवास कांके थाना क्षेत्र के पतराटोली गांव में मंगलवार को इडी की टीम ने सुबह आठ बजे दबिश दी. यहां पर फिलहाल उनके बड़े भाई संजय मुंडा रहते हैं. इडी की टीम अजय मुंडा के आधार कार्ड पर अंकित पता के आधार पर पतराटोली स्थित उनके आवास पर पहुंची थी. टीम को उनके बड़े भाई संजय मुंडा से जानकारी मिली कि वह पतराटोली में काफी लंबे समय से नहीं रह रहे हैं. उन्होंने अपना घर मेसरा के केदल में बनाया है. तब इडी की एक टीम संजय मुंडा को लेकर केदल स्थित अजय मुंडा के घर के लिए रवाना हो गयी. छापेमारी में इडी की टीम ने अजय के बड़े भाई संजय मुंडा के घर से ढाई लाख बरामद किये हैं.

अजय मुंडा के घर पर इडी की टीम पहुंची, तो घर में काम कर रहे मजदूर एक तरफ दुबक गये

मेसरा. ग्रामीण विकास के सहायक अभियंता अजय मुंडा के घर पर इडी की टीम सुबह नौ बजे करीब तीन गाड़ियों से पहुंची. उस वक्त अभियंता के घर पर मजदूर और राजमिस्त्री काम कर रहे थे. इडी की टीम को देखते ही सब घर की एक ओर दुबक गये. इडी की टीम ने शाम साढ़े चार बजे तक अजय मुंडा के घर में पड़ताल की. इसके बाद उनके बड़े भाई संजय मुंडा को लेकर वापस कांके के पतराटोली लौट गयी. इडी की कार्रवाई से केदल में दिनभर तरह-तरह की चर्चा होती रही. उल्लेखनीय है कि अजय मुंडा केदल में नया मकान बनवा रहे हैं.

नोट गिनने के लिए ठेकेदार के फ्लैट पर बैंक के कर्मचारी मशीन लेकर पहुंचे

हटिया. जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के सिंह मोड़ मेकन वाटिका स्थित चौथे फ्लोर में किराये पर रह रहे ठेकेदार राजीव कुमार सिंह उर्फ राजू के फ्लैट पर मंगलवार की सुबह इडी की टीम पहुंची. इडी की टीम ने ठेकेदार के घर से मिले नोटों की गिनती के लिए बैंक के कर्मियों को मशीन लेकर बुलाया. नोट की गिनती खत्म होने के बाद इडी ने अधिकारिक बयान जारी कर बताया कि राजीव कुमार के यहां से डेढ़ करोड़ रुपये बरामद किये गये हैं. राजीव सिंह के यहां इडी की कार्रवाई के दौरान सीआरपीएफ की टीम मौजूद थी. वहां पर किसी को जाने नहीं दिया जा रहा था. सूत्रों के अनुसार ठेकेदार राजीव कुमार सिंह ने हाल ही में अपनी बेटी का विवाह किया था. उन्होंने उपहार में अपने दामाद को लग्जरी गाड़ी दी थी. समाचार लिखे जाने तक इडी के अधिकारी ठेकेदार राजीव कुमार सिंह से पूछताछ कर रहे थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version