झामुमो नेता अंतु तिर्की सहित तीन के ठिकानों पर इडी का छापा
प्रवर्तन निदेशालय (इडी) की टीम ने हेमंत सोरेन से जुड़े जमीन मामले में मंगलवार को जमीन के कारोबार से जुड़े झामुमो नेता अंतु तिर्की के अलावा प्रियरंजन सहाय और ठेकेदार बिपिन सिंह के ठिकानों पर छापा मारा.
प्रवर्तन निदेशालय (इडी) की टीम ने हेमंत सोरेन से जुड़े जमीन मामले में मंगलवार को जमीन के कारोबार से जुड़े झामुमो नेता अंतु तिर्की के अलावा प्रियरंजन सहाय और ठेकेदार बिपिन सिंह के ठिकानों पर छापा मारा. इस दौरान इडी की टीम ने जमीन की खरीद-बिक्री से संबंधित दस्तावेज जब्त किये. साथ ही छापेमारी के दायरे में शामिल लोगों के मोबाइल फोन समेत अन्य डिजिटल डिवाइस भी जब्त कर लिये गये. देर रात अंतु तिर्की और बिपिन सिंह को इडी के अधिकारी अपने साथ हिनू स्थित क्षेत्रीय कार्यालय ले गये. वहीं दोनों से पूछताछ की जा रही है. दूसरी ओर इडी ने अफसर अली उर्फ अफसू खान को भी गिरफ्तार कर लिया है. इससे हेमंत सोरेन से जुड़े मामले में गिरफ्तार अभियुक्तों की संख्या चार हो गयी. हेमंत सोरेन से जुड़े जमीन मामले (इसीआइआर 18/022) में नौ अप्रैल 2024 को इडी ने जमीन के फर्जी दस्तावेज बनानेवाले गिरोह के मास्टरमाइंड सद्दाम को गिरफ्तार किया था. वह पहले से बरियातू स्थित सेना के कब्जेवाली जमीन की खरीद-बिक्री से जुड़े मामले में जेल में था. उससे हुई पूछताछ के दौरान मिली जानकारी के आधार पर इडी ने 16 अप्रैल को अंतु तिर्की, प्रियरंजन सहाय और बिपिन सिंह के ठिकानों पर छापा मारा. गौरतलब है कि हेमंत सोरेन के अवैध कब्जेवाली 8.86 एकड़ जमीन के एक हिस्से को पहले गैर आदिवासियों के नाम पर बेचा जा चुका था. इस मामले में चली न्यायिक कार्रवाई में फर्जी दस्तावेज के आधार पर आदिवासी जमीन के मालिक बने गैर आदिवासियों के पक्ष में फैसला हुआ था. जमीन की इस खरीद-बिक्री में भी फर्जी दस्तावेज का इस्तेमाल किया गया था.