मुन्ना सिंह के फ्लैटों पर अहले सुबह पहुंची इडी

बिल्डर मुन्ना सिंह के पीपी कंपाउंड व कुसुम विहार स्थित फ्लैटों पर सोमवार की अहले सुबह इडी की टीम पहुंच गयी थी. पीपी कंपाउंड स्थित तेजस अपार्टमेंट व कुसुम विहार स्थित गीतांजलि अपार्टमेंट के निवासियों को इडी की आमद की भनक भी नहीं लगी.

By Prabhat Khabar News Desk | May 7, 2024 1:01 AM

रांची. बिल्डर मुन्ना सिंह के पीपी कंपाउंड व कुसुम विहार स्थित फ्लैटों पर सोमवार की अहले सुबह इडी की टीम पहुंच गयी थी. पीपी कंपाउंड स्थित तेजस अपार्टमेंट व कुसुम विहार स्थित गीतांजलि अपार्टमेंट के निवासियों को इडी की आमद की भनक भी नहीं लगी. बाद में मीडियाकर्मियों के पहुंचने पर स्थानीय लोगों को पता चला. उसके बाद अपार्टमेंट परिसर में सन्नाटा पसरा रहा. अपार्टमेंट के निवासियों ने छापेमारी पर हैरानी जतायी. लोगों का कहना था कि मुन्ना सिंह बहुत मिलनसार व्यक्ति नहीं हैं. पड़ोसियों से भी उसके कोई खास तालुकात नहीं थे. इडी की टीम देर शाम तक मुन्ना सिंह के अपार्टमेंट पर टिकी रही.

लग्जरी लाइफ का शौकीन है मुन्ना सिंह

रांची. मुन्ना सिंह मूल रूप से बिहार के बक्सर के सिमरी थाना के दुल्लहपुर गांव का रहनेवाला है. वह मोरहाबादी के कुसुम विहार में कई वर्षों से रह रहा है. पीपी कंपाउंड में भी उसका फ्लैट है. लग्जरी लाइफ के शौकीन मुन्ना सिंह के पास रेंज रोवर समेत कई महंगी गाड़ियां हैं. पूर्व में वह गीतांजलि रियल इस्टेट नाम की कंपनी में साझीदार था. हाल के दिनों में उसने समृद्धि प्रॉपर्टी व होमली लैंडबैंक के नाम से कंपनी शुरू की है. फिलहाल, बरियातू, पीपी कंपाउंड, मोरहाबादी, ओरमांझी, करमटोली, महिलौंग, बूटी मोड़, रिंग रोड समेत कई इलाकों में उसके कई प्रोजेक्ट चल रहे हैं. यह कंपनी जमीन का कारोबार भी करती है. जानकार बताते हैं कि पिछले कुछ वर्षों में अचानक मुन्ना अकूत संपत्ति का मालिक बन गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version