West Bengal News: झारखंड के आईएएस छवि रंजन के करीबी प्रदीप बागची के आसनसोल ठिकाने पर ईडी ने खंगाले कागजात
ईडी ने गुरुवार की सुबह से रांची के पूर्व डीसी छवि रंजन के विभिन्न ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की. इसी के तहत पश्चिमी बंगाल के आसनसोल में छवि रंजन के करीब प्रदीप बागची के फ्लैट में भी छापेमारी की. हालांकि, छापेमारी के दौरान प्रदीप अपने फ्लैट में नहीं थे. ईडी के अधिकारियों ने कागजातों की जांच की.
West Bengal News: झारखंड में जमीन घोटाले मामले से जुड़े धनशोधन के आरोपों की जांच कर रही प्रवर्तन निदेशालय (ईडी), रांची की टीम ने समाज कल्याण विभाग के निदेशक और रांची के पूर्व डीसी छवि रंजन के करीबी प्रदीप बागची के आसनसोल स्थित फ्लैट में गुरुवार को छापेमारी की. छापेमारी के दौरान प्रदीप अपने फ्लैट में नहीं थे. फ्लैट में ताला लगा था.
नौकरानी की मौजूदगी में ईडी ने जांच शुरू की
पड़ोसियों के अनुसार, प्रदीप ने यह फ्लैट किराये पर लिया है. प्रदीप के फ्लैट की साफ-सफाई करने और खाना बनानेवाली नौकरानी के पास इसका चाबी था. ईडी के अधिकारियों ने नौकरानी को बुलवाकर फ्लैट खुलवाया और नौकरानी की मौजूदगी में जांच शुरू हुई. इस छापेमारी के लिए ईडी की चार सदस्यीय टीम रांची से बुधवार रात एक बजे आसनसोल पहुंच गयी थी. गुरुवार सुबह साढ़े छह बजे आसनसोल साउथ थाना क्षेत्र अंतर्गत ऊषाग्राम में उद्यांचल टावर के तीसरी मंजिल में स्थित प्रदीप के फ्लैट में पहुंची.
सात दिन पहले प्रदीप के फ्लैट पर चिपकाया गया था नोटिस
स्थानीय लोगों के अनुसार, सात दिनों पूर्व प्रदीप के फ्लैट के दरवाजे पर नोटिस चिपकाया गया था. जिसमें उन्हें पूछताछ के लिए रांची स्थित ईडी कार्यालय में हाजिर होने को कहा गया था. उसके बाद गुरुवार यह कार्रवाई हुई है. शाम तक ईडी की कार्रवाई चली. इस दौरान प्रदीप के फ्लैट से दर्जनों जमीन का रजिस्ट्री डीड बरामद हुआ. ईडी के अधिकारी सारे डीड का जेरॉक्स करके अपने साथ ले गये. इस विषय में अधिकारियों की ओर से कोई बयान नहीं दिया गया. एक अधिकारी ने सिर्फ इतना कहा कि मनी लांड्रिंग मामले की जांच चल रही है.
आसनसोल के रॉयल बिरियानी सेंटर से मंगाया गया पांच पैकेट बिरियानी
ईडी अधिकारियों ने दोपहर को लंच के लिए आसनसोल में मशहूर बिरियानी की दुकान रॉयल बिरियानी सेंटर से पांच पैकेट बिरियानी मंगवाया था. सुभाशीष दत्ता के नाम से ऑर्डर बुक किया गया था. रॉयल बिरियानी से आकर होम डिलीवरी हुआ. इसी दौरान फ्लैट का दरवाजा खुलने पर देखा गया कि अधिकारी कागजात की ढेर पर बैठकर जांच कर रहे थे.
रांची में रहता है प्रदीप बागची
फ्लैट में रहनेवाले उनके पड़ोसियों ने बताया कि प्रदीप ने यह फ्लैट वर्षों पहले किराया पर लिया. वह यहां रहते नहीं थे. महीने में दो-तीन बार यहां आते थे. घर की साफ-सफाई के लिए एक नौकरानी के पास घर का चाबी रहता है. प्रदीप हमेशा प्रेस लिखा हुआ गाड़ी लेकर ही आते थे.