रांची : प्रवर्तन निदेशालय (इडी) ने मानव तस्कर पन्नालाल की 3.36 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की है. जब्त संपत्ति में रांची और खूंटी में पन्नालाल व उसकी पत्नी सुनीता के नाम पर खरीदी गयी जमीन के अलावा दिल्ली, गुमला, खूंटी के बैंकों में खोले गये खातों में जमा राशि शामिल हैं. जब्त जमीन की कीमत 2.96 करोड़ रुपये है, जबकि जब्त बैंक खातों में 17.71 लाख रुपये मिले हैं. इडी ने खूंटी थाने से उसकी फॉर्च्यूनर भी जब्त कर ली है.
इडी ने पन्नालाल व उसकी पत्नी सुनीता के नाम पर खरीदी गयी कुल 12.77 एकड़ जमीन जब्त कर ली है. पन्नालाल ने अरगोड़ा व झारखंड आवास बोर्ड में भी जमीन खरीद रखी है. जब्त अचल संपत्ति का मूल्य 2.96 करोड़ रुपये है. अरगोड़ा में पन्नालाल के नाम पर खरीदी गयी 70 डिसमिल जमीन की कीमत 1.89 करोड़ रुपये है. इस मानव तस्कर ने इस मानव तस्कर ने भगवान बिरसा मुंडा के नाम पर भी संस्था बना रखी है.
अरगोड़ा, रांची में अपने नाम 70 डिसमिल जमीन “1.89 करोड़
अरगोड़ा में पत्नी के नाम नौ डिसमिल जमीन “24.29 लाख
अरगोड़ा में अपने नाम पांच डिसमिल जमीन “31.70 लाख
आवास बोर्ड में अपने नाम नौ डिसमिल जमीन “5.22 लाख
खूंटी के हुटार में अपने नाम 1.12 एकड़ जमीन “4.72 लाख
खूंटी के हुटार में अपने नाम चार एकड़ जमीन “16.68 लाख
खूंटी टोला में अपने नाम 1.27 एकड़ जमीन “11.51 लाख
खूंटी के मौजा फूदी में 2.54 एकड़ जमीन “3.12 लाख
अरगोड़ा में 2.16 डिसमिल जमीन “9.36 लाख
दिल्ली में बैंक ऑफ बड़ौदा का खाता ” 216.09 रुपये
खूूंटी के बैंक ऑफ बड़ौदा का खाता “3,713 रुपये
दिल्ली में एचडीएफसी का खाता “632.19 रुपये
दिल्ली में एचडीएफसी में ज्वाइंट खाता ” 33,120.59 रुपये
दिल्ली में आइसीआइसीआइ का खाता “9.58 लाख रुपये
खूंटी के यूको बैंक का खाता “12.00 रुपये
बिरसा भगवान वेलफेयर सोसाइटी का खाता “21,465.32
बिरसा भगवान ट्राइबल वेलफेयर सोसाइटी का खाता “2306.00
पंजाबीबाग स्थित मेसर्स सेक्योर लक का खाता “3043.71 रुपये
सुनीता कुमारी के नाम गुमला के बैंक ऑफ इंडिया में दो खाता 7.22 लाख
गोपाल उरांव के नाम खूंटी स्थित एचडीएफसी बैंक में खाता 5012.46 रुपये
Posted By : Sameer Oraon