Loading election data...

इडी ने कोयला व्यापारी इजहार अंसारी की 9.67 करोड़ रुपये की 62 अचल संपत्ति जब्त की

मनी लाउंड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने हजारीबाग के कोयला व्यापारी इजहार अंसारी की कुल 62 अचल संपत्ति जब्त की है. जब्त की गयी संपत्ति का कागजी मूल्य 9.67 करोड़ रुपये है. यह संपत्ति वर्ष 2017 के बाद खरीदी गयी है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 2, 2024 1:32 AM

विशेष संवाददाता (रांची).

मनी लाउंड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने हजारीबाग के कोयला व्यापारी इजहार अंसारी की कुल 62 अचल संपत्ति जब्त की है. जब्त की गयी संपत्ति का कागजी मूल्य 9.67 करोड़ रुपये है. यह संपत्ति वर्ष 2017 के बाद खरीदी गयी है. इडी ने मामले की जांच के बाद इजहार पर कुल 71.32 करोड़ रुपये की मनी लाउंड्रिंग का आरोप लगाया है. इडी के अनुसार, इजहार ने कोयले की कालाबाजारी से हुई नाजायज कमायी से ये संपत्तियां अर्जित की हैं. उसने अपने और अपने पारिवारिक सदस्यों के नाम पर 13 कंपनियां बना रखी थीं. इन कंपनियों को सरकार की अनुशंसा पर कम कीमत पर कोयला मिलता था. वर्ष 2018-2023 तक की अवधि में उसे कम कीमत पर कोयला कंपनियों से 86568.22 टन कोयला मिला था. इजहार ने इसे बनारस और डेहरी की मंडी में बेच कर अवैध कमायी की. इस पैसे से उसने संपत्ति अर्जित की. इडी ने जांच के दौरान मनी लाउंड्रिंग के सहारे खरीदी गयी 62 संपत्तियों को चिह्नित किया. इन संपत्तियों को खरीदने में नकद राशि का भी इस्तेमाल किया गया है. साथ ही इसे सरकार द्वारा निर्धारित दर से कम कीमत पर खरीदी गयी है. इडी ने कोयला घोटाले की जांच के लिए रामगढ़ थाने में इजहार के खिलाफ दर्ज प्राथमिकी को आधार बनाया.

जब्त की गयी संपत्ति का उदाहरण (मूल्य लाख रुपये में)

संपत्ति का ब्योरा——मूल्यबेंगलुरु के ऑर्किड ग्रीन विलेज में फ्लैट——87.02कटकमसांडी में 40.5 डिसमिल जमीन——14.37कटकमसांडी में दो डिसमिल जमीन——0.75कटमकसांडी में 14 डिसमिल जमीन——7.00मुफ्फसिल थाना क्षेत्र में 12 डिसमिल भूमि——2.13कटकमसांडी में 12.5 डिसमिल जमीन——1.75कटकमदाग में 29 डिसमिल जमीन——5.80कटकमदाग में 10 डिसमिल आवासीय भूमि——2.00मुफ्फसिल थाना क्षेत्र में 3.37 डिसमिल भूमि——1.35बरही में आठ डिसमिल जमीन——7.71सदर थाना क्षेत्र में 15 डिसमिल जमीन——16.83सदर थाना क्षेत्र में 10 डिसमिल जमीन——11.22बभनिया में 6.33 डिसमिल जमीन——1.40सदर थाना क्षेत्र में आठ डिसमिल जमीन——8.98सदर थाना क्षेत्र में डिसमिल आवासीय भूमि——2.05कटकमसांडी में दो डिसमिल आवासीय भूमि——0.37सदर थाना क्षेत्र में 10 डिसमिल आवासीय भूमि——11.25वार्ड-6 में तीन डिसमिल व्यावसायिक भूमि——25.01मटवारी में 12 डिसमिल आवासीय जमीन——41.67अलगडीहा में 20 डिसमिल आवासीय भूमि——8.60कटकमसांडी में 21 डिसमिल कृषि भूमि——1.75मौजा मंडाइकेला में 16 डिसमिल जमीन——18.00

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version