15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची के अधिवक्ता राजीव कुमार को कैश के साथ पकड़वाने वाले अमित अग्रवाल को ईडी ने भेजा नोटिस

अधिवक्ता राजीव कुमार से पूछताछ के बाद इडी ने कोलकाता के व्यापारी अमित अग्रवाल को 30 अगस्त को हाजिर होने के लिए नोटिस जारी की है. अमित अग्रवाल ने ही अधिवक्ता राजीव कुमार को 50 लाख रुपये कैश के साथ रंगे हाथों पकड़वाया था.

Jharkhand News: अधिवक्ता राजीव कुमार से पूछताछ के बाद इडी ने कोलकाता के व्यापारी अमित अग्रवाल को 30 अगस्त को हाजिर होने के लिए नोटिस जारी की है. अमित अग्रवाल ने ही अधिवक्ता राजीव कुमार को 50 लाख रुपये कैश के साथ रंगे हाथों पकड़वाया था. इसके आलोक में कोलकाता पुलिस ने 31 जुलाई को प्राथमिकी दर्ज की थी.

पैसों के स्रोत और मनी लाउंड्रिंग से जुड़े हो सकते हैं सवाल

ईडी अमित अग्रवाल से पैसों के स्रोत और मनी लाउंड्रिंग से जुड़े सवाल कर सकती है. अमित अग्रवाल ने प्राथमिकी में आरोप लगाया था कि अधिवक्ता राजीव ने शेल कंपनियों से जुड़े पीआइएल में से उनकी कंपनी का नाम हटाने के लिए 10 करोड़ रुपये मांगे थे. उन्होंने असमर्थता जतायी, तो चार करोड़ की मांग की गयी. इसके बाद एक करोड़ रुपये पर माने. राजीव ने कहा था कि उनकी पहुंच आयकर विभाग और अन्य जांच एजेंसियों तक है.

शेल कंपनी मामले में हाइकोर्ट पहुंचे थे अमित

शेल कंपनियों में निवेश से संबंधित पीआइएल में कोलकाता के व्यवसायी अमित अग्रवाल ने हस्तक्षेप याचिका दायर की थी. इसमें कहा गया था कि शिवशंकर शर्मा की ओर से दायर पीआइएल में उन पर लगाये गये आरोप बेबुनियाद और तथ्यहीन हैं. उनका यानी अमित अग्रवाल का संबंध ऑरोरा स्टूडियोज प्राइवेट लिमिटेड के साथ है. इसका निबंधित कार्यालय धर्मतल्ला, कोलकाता के लेनिन सारणी में है. इस कंपनी में एक निदेशक हैं. यह कंपनी सिनेमा के निर्माण से जुड़ी हुई है. 23 जून को शेल कंपनियों की सुनवाई के दौरान अमित अग्रवाल की ओर से हस्तक्षेप याचिका पर सुनवाई का आग्रह किया गया था. इस पर अदालत ने यह कहते हुए सुनवाई से इंकार कर दिया था कि अभी किसी भी प्राइवेट पार्टी को नहीं सुना जायेगा.

राजीव से तीसरे दिन हुई पूछताछ

कोलकाता से पुलिस रिमांड पर रांची लाये गये अधिवक्ता राजीव से तीसरे दिन भी पूछताछ हुई. ईडी ने राजीव से उनके द्वारा प्रति मामले में हर स्तर पर ली जानेवाली फीस की जानकारी मांगी. साथ ही यह भी जानना चाहा कि वह कितने मामलों में कोर्ट में अपने मुवक्किलों की ओर से उनका पक्ष रख रहे हैं.

कौन हैं अमित अग्रवाल

अमित अग्रवाल कोलकाता के सॉल्टलेक में रहते है़ं इनकी जामताड़ा में मिहिजाम वनस्पति नामक कंपनी है़ इनके खिलाफ शेल कंपनियों को लेकर आरोप लगता रहा है़ ये कोयला कारोबारियों से भी जुड़े रहे हैं. इनके परिवार का झारखंड से पुराना नाता है़

अब तक क्या-क्या हुआ

– 50 लाख कैश के साथ राजीव कुमार के पकड़े जाने के बाद पूरे मामले की जांच बंगाल सीआइडी को ट्रांसफर कर दी गयी थी

– एफआइआर में लगे आरोप को लेकर कोलकाता में सीआइडी की टीम ने राजीव कुमार को रिमांड पर लेकर पूछताछ की

– सीआइडी ने राजीव के रांची स्थित घर, दफ्तर और भाई के राइस मिल पर छापेमारी की थी

– ईडी ने राजीव को रिमांड पर लेने के लिए कोर्ट में अर्जी दी, आठ दिन का रिमांड मिला

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें