VIDEO: ईडी ने सीएम हेमंत सोरेन को भेजा सातवां समन, दिया आखिरी मौका, कही ये बड़ी बात

जमीन घोटाला मामले में ईडी ने पत्र लिखकर मुख्यमंत्री को सात दिनों के अंदर बयान दर्ज कराने को कहा है. साथ ही दो दिनों के अंदर ऐसी जगह बताने को कहा है, जो दोनों के लिए उपयुक्त हो. ईडी ने इस सिलसिले में भेजे गय पत्र को सातवां समन करार दिया है.

By Jaya Bharti | December 30, 2023 2:26 PM

ED ने CM हेमंत सोरेन को दिया आखिरी मौका

ईडी ने जमीन घोटाला मामले में जांच के दौरान बयान दर्ज कराने के लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को आखिरी मौका दिया है. ईडी ने पत्र लिखकर मुख्यमंत्री को सात दिनों के अंदर बयान दर्ज कराने को कहा है. साथ ही दो दिनों के अंदर ऐसी जगह बताने को कहा है, जो दोनों के लिए उपयुक्त हो. ईडी ने इस सिलसिले में भेजे गय पत्र को सातवां समन करार दिया है. साथ ही जगह से संबंधित सूचना दो दिनों के अंदर लिखित रूप से देने को कहा है. ईडी की ओर से मुख्यमंत्री को लिखे गये पत्र में कहा गया है कि ईडी द्वारा बड़गाईं अचंल के राजस्व कर्मचारी भानु प्रताप के मामले में दर्ज इसीआइआर (संख्या आरएनजेडओ/25/23) की जांच की जा रही है. यह ईसीआइआर सरकारी दस्तावेज में छेड़छाड़ और जालसाजी से संबंधित है. मामले की जांच के दौरान आपका बयान दर्ज करने के लिए छह समन भेजे गये, लेकिन आप एक बार भी ईडी कार्यालय में हाजिर नहीं हुए. इसके लिए आपने निराधार कारण बताये. समन के आलोक में आपके हाजिर नहीं होने की वजह से मामले की जांच में अड़चन पैदा हो रही है और जांच प्रभावित है. आगे लिखा कि ईडी द्वारा भेजे गये छह समन के आलोक में आपके हाजिर नहीं होने की वजह से आपको पीएमएलए-2002 की धारा-50 के तहत अपना बयान दर्ज कराने के लिए आखिरी मौका दिया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version