रांची : प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने प्रीति कुमारी को समन भेज कर पूछताछ के लिए बुलाया है. उन्हें तीन जनवरी को इडी के रांची स्थित क्षेत्रीय कार्यालय में दिन के 11 बजे हाज़िर होने का निर्देश दिया गया है. बड़गाईं अंचल स्थित उनकी ज़मीन पर भवन निर्माण के दौरान सरकार की ज़मीन पर अवैध क़ब्ज़ा करने के आरोप में समन जारी किया गया है. वह राज्य के गृह सचिव अविनाश कुमार की पत्नी हैं. इडी ने फ़र्ज़ी दस्तावेज के सहारे ज़मीन की ख़रीद बिक्री की जांच के दौरान तत्कालीन उपायुक्त छविरंजन, बड़गाईं अंचल अधिकारी, राजस्व कर्मचारी भानु प्रताप प्रसाद सहित अन्य लोगों के ठिकानों पर छापा मारा था.
छापामारी के दौरान राजस्व कर्मचारी के घर से ज़मीन के दस्तावेज ज़ब्त किये गये थे. दस्तावेज की प्रारंभिक जांच के दौरान ईडी ने इसमें छेड़छाड़ का मामला पकड़ा था. इससे संबंधित साझा की गयी सूचना के आलोक में सरकार के निर्देश पर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. ईडी ने इस प्राथमिकी को इसीआइआर के रूप में दर्ज किया.
Also Read: झारखंड हाईकोर्ट में दाहू यादव के भाई सुनील की जमानत पर सुनवाई, ईडी से मांगा जवाब
दस्तावेज की जांच-पड़ताल में यह जानकारी मिली कि प्रीति कुमारी के नाम पर बड़गाईं अंचल में ज़मीन (खाता 54, प्लॉट नंबर 2711) ख़रीद कर भवन निर्माण किया गया है. इडी ने इस ज़मीन के सिलसिले में अंचल अधिकारी से विस्तृत रिपोर्ट मांगी थी. रिपोर्ट मिलने के बाद इडी ने पिछले दिनों अंचल कार्यालय के अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ ज़मीन और भवन की मापी की. इसमें भवन निर्माण के दौरान सरकार की ज़मीन पर कब्जा करने का मामला प्रकाश में आया. इसके बाद इडी ने पूछताछ के लिए प्रीति कुमारी को समन भेजा है.